होली की रात गुजरात के वडोदरा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस हादसे में आठ लोगों को टक्कर मारने वाला आरोपी रक्षित चौरसिया गांजे के नशे में था. एफएसएल रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि रक्षित और उसके दो साथी प्रांशु चौहान और सुरेश भरवाड़ ने गांजे का सेवन किया था. अब पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना वडोदरा के कारेलीबाग इलाके में हुई थी. यहां 13 मार्च की रात रक्षित चौरसिया नाम के युवक ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए आठ लोगों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि अन्य लोग घायल हो गए थे. हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने रक्षित और उसके साथ कार में मौजूद प्रांशु चौहान और सुरेश भरवाड़ को हिरासत में लेकर उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) भेजे थे.
यह भी पढ़ें: मथुरा: तेज रफ्तार Thar ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, हाईवे पर लगा जाम
एफएसएल से आई रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि तीनों ने गांजा पी रखा था. इसी आधार पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए के तहत तीनों को आरोपी बनाया है. पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने बताया कि आरोपी प्रांशु चौहान को हिरासत में लिया जा चुका है और उससे पूछताछ जारी है, जबकि सुरेश भरवाड़ अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में वाहन चलाना गंभीर अपराध है और इस घटना ने कई परिवारों को प्रभावित किया है. पुलिस अब इस केस कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.
दिग्विजय पाठक