महायुति मंत्रियों के बीच क्यों हुई खटपट? बीजेपी की मंत्री से नाराज शिंदे गुट के संजय शिरसाट

विवाद तब शुरू हुआ जब माधुरी मिसाल ने कुछ विधायकों के अनुरोध पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें कीं और निर्देश जारी कर दिए. इन बैठकों में विभागीय मंत्री शिरसाट को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया था. इससे पहले भी संजय शिरसाट ने आरोप लगाया था कि उनके विभाग के पैसे का इस्तेमाल एक खास व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.

Advertisement
संजय शिरसाट ने आरोप लगाया था कि उनके विभाग के पैसे का इस्तेमाल एक खास व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. (File Photo) संजय शिरसाट ने आरोप लगाया था कि उनके विभाग के पैसे का इस्तेमाल एक खास व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. (File Photo)

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:17 AM IST

महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महायुति सरकार में एक बार फिर मतभेद सामने आए हैं. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना कोटे से सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने बीजेपी की राज्य मंत्री (MoS) माधुरी मिसाल पर उनके विभाग से जुड़ी बैठकें उनकी जानकारी के बिना आयोजित करने को लेकर असंतोष जाहिर किया है.

कहां से शुरू हुआ विवाद?

संजय शिरसाट ने इस मुद्दे पर कड़ी भाषा में लिखे एक पत्र में माधुरी मिसाल को निर्देश दिया है कि भविष्य में उनके विभाग से जुड़ी कोई भी बैठक सिर्फ उनकी अध्यक्षता में ही हो. विवाद तब शुरू हुआ जब माधुरी मिसाल ने कुछ विधायकों के अनुरोध पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें कीं और निर्देश जारी कर दिए. 

Advertisement

इन बैठकों में विभागीय मंत्री शिरसाट को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया था. इस घटनाक्रम के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या बीजेपी, शिंदे गुट के मंत्रियों को हाशिए पर धकेलने की कोशिश कर रही है.

पहले भी आरोप लगा चुके हैं शिरसाट
 
गौरतलब है कि इससे पहले भी संजय शिरसाट ने आरोप लगाया था कि उनके विभाग के पैसे का इस्तेमाल एक खास व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. ये घटनाएं साफ तौर पर महायुति सरकार के अंदर चल रहे तनाव को उजागर कर रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement