सनातन धर्म पर विवादित बयान से बढ़ीं उदयनिधि की मुश्किलें, दिल्ली-यूपी के बाद अब महाराष्ट्र में FIR दर्ज

सनातन धर्म पर विवादित बयान देने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उदयनिधि के खिलाफ दिल्ली-यूपी के बाद अब मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Advertisement
उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज (फाइल फोटो) उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज (फाइल फोटो)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:50 AM IST

तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री और सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान देने के बाद मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. दिल्ली, यूपी के बाद अब अब उदयनिधि के खिलाफ मुंबई से सटे मीरा रोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है. 

डीएमके नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A (धर्म, जाति और भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता बढ़ाने) और 295A (धार्मिक भावनाएं भड़काने) के आरोप में केस दर्ज किया गया है.  

Advertisement

यूपी के रामपुर में FIR हुई थी दर्ज 

इससे पहले उदयनिधि और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे के खिलाफ यूपी के रामपुर में केस दर्ज हुआ था. सीनियर वकील हर्ष गुप्ता और राम सिंह लोधी ने रामपुर की कोतवाली सिविल लाइंस में धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत दर्ज कराई थी. 

तमिलनाडु सरकार में मंत्री और करुणानिधि के पोते... कौन हैं उदयनिधि स्टालिन, जिन्होंने सनातन धर्म पर दिया विवादित बयान

हर्ष गुप्ता ने कहा कि उदयनिधि और प्रियंक के भाषण से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. हमारा सनातन धर्म अनंत धर्म है, निरंतर धर्म है. जिस पर किसी भी व्यक्ति विशेष को या किसी भी धर्म के व्यक्ति को कोई अभद्र टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है. टिप्पणियों से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है. 

हिंदू सेना ने दिल्ली पुलिस में की शिकायत 

Advertisement

वहीं हिंदू सेना ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी. इसमें आरोप लगाया गया कि बयान से सनातन धर्म का अपमान हुआ है. पत्र में उनके खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग की है. 

सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु CM के बेटे पर रामपुर में FIR

उदयनिधि ने सनातन पर क्या कहा था? 

दरअसल उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी. उन्होंने कहा कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. उदयनिधि ने 2 सितंबर को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में दिए बयान में कहा, "सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है." 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement