संपत्ति में बंटवारे का था डर, सौतेले बाप ने 9 साल के बेटे का कर दिया कत्ल, जंगल से मिली लाश

अकोला में 9 साल के मासूम की सौतेले पिता द्वारा गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपी को डर था कि बच्चा भविष्य में उसकी संपत्ति में हिस्सा मांग सकता है. हत्या में उसका दोस्त भी शामिल था, जिसे महज 300 रुपये में उसने साथ देने के लिए तैयार किया था. शव जंगल से बरामद हुआ है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Advertisement
जंगल में मिली बच्चे की लाश जंगल में मिली बच्चे की लाश

धनंजय साबले

  • अकोला,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

महाराष्ट्र के अकोला में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सौतेले पिता ने सिर्फ इस शक में 9 साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी कि वो भी भविष्य में संपत्ति का दावेदार बन सकता है. उसका बेरहमी से गला घोंट दिया. हैरानी की बात यह है कि सिर्फ 300 रुपये की लालच में आरोपी के दोस्त ने भी इस हैवानियत में उसका साथ दिया.

Advertisement

मृतक मासूम की पहचान दर्शन वैभव पलसकर (उम्र- 9 साल) के रूप में हुई है. 2 जुलाई की सुबह करीब 8:30 बजे दर्शन घर से निकला था और फिर लौटकर नहीं आया. काफी देर तक कोई सुराग न मिलने पर उसकी मां ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. 

जांच में जुटी पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दर्शन अपने सौतेले पिता आकाश साहेबराव कान्हेरकर (अमरावती) के साथ जाते हुए दिखाई दिया. पुलिस को आकाश की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई. 

60 पुलिसकर्मियों ने मिलकर ढूंढा शव

पूछताछ में आकाश ने बताया कि उसने अपने दोस्त गौरव वसंतराव गायगोले के साथ मिलकर दर्शन को बाइक पर बिठाया और अकोला-अमरावती की सीमा पर स्थित घने जंगल में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया ताकि कोई उसे न ढूंढ़ सके.

Advertisement

इस खुलासे के बाद पुलिस ने करीब 12 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें 7 अधिकारी और 60 पुलिसकर्मी शामिल रहे. आखिरकार मासूम दर्शन का शव बरामद किया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए अकोला के सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

संपत्ति में बंटवारे का था डर

हत्या की वजह सौतेले पिता का यह डर बताया जा रहा है कि भविष्य में दर्शन उसकी संपत्ति में हिस्सा मांग सकता था. उसने अपने दोस्त को 300 रुपये देकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम देने में मदद ली. पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले दर्शन के साथ यौन शोषण भी किया गया हो सकता है. हालांकि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा.

इस मामले को लेकर ACP अनमोल मित्तल ने बताया कि, 'सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई और परतें खुल सकती हैं.'
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement