महाराष्ट्र के सांगली जिले में बुधवार को एक कार के सूखी नहर में गिर जाने से तीन बच्चों समेत एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई. हादसे में परिवार का एक सदस्य घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घातक दुर्घटना तड़के चिंचनी इलाके में हुई.
उन्होंने बताया कि पीड़ित कवठे-महांकाल इलाके में एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद ऑल्टो कार से तासगांव लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार नहर की सूखी तलहटी में लुढ़क गई. इस दुर्घटना में 60 साल के राजेंद्र जगन्नाथ पाटिल, 55 साल की सुजाता पाटिल, 30 साल की प्रियंका खराडे, 3 साल के ध्रुव, दो साल के राजीवी और एक साल की कार्तिकी की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि हादसे में 30 साल की स्वप्नाली भोसले को चोटें आईं हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन वह खतरे के बाहर है. उन्होंने बताया कि तासगांव पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.
अभी तक यह पता नहीं चला है कि आखिर किस वजह से यह हादसा हुआ है. मसलन क्या झपकी लगने की वजह से कार नहर में चली गई थी. बहरहाल, पुलिस का कहना है कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की आगे की दिशा तय होगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम राहत और बचाव के काम के लिए मौके पर पहुंच गई थी.
aajtak.in