'मैं फिर मारूंगा, अगर कोई...', ठेकेदार से मारपीट करने वाले MLA ने दक्षिण भारतीय को लेकर की विवादित टिप्पणी  

मुंबई में MLA आवास में कैंटीन ठेकेदार से मारपीट करने वाले शिवसेना विधायक में अब दक्षिण भारतीयों को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने दक्षिण भारत के लोगों में महाराष्ट्र की संस्कृति खराब करने का आरोप लगाया और कहा कि मैंने वेटर को नहीं, मैनेजर को मारा. मेरा तरीका गलत हो सकता है, लेकिन मकसद सही था. अगर कोई ऐसा दोबारा करता है तो मैं फिर से मारूंगा.

Advertisement
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़. शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़.

विद्या

  • मुंबई,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

मुंबई के आकाशवाणी MLA आवास में कैंटीन ठेकेदार की पिटाई का वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के विधायक संजय गायकवाड़ ने गुरुवार को दक्षिण भारतीयों को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां कर नई बहस छेड़ दी है. गायकवाड़ ने दावा किया कि दक्षिण भारत के लोग जो डांस बार और लेडीज बार चलाते हैं, उन्हें महाराष्ट्र में खाद्य आपूर्ति के ठेके नहीं दिए जाने चाहिए. 

Advertisement

शिवसेना विधायक गायकवाड़ ने आजतक से बात करते हुए दावा किया कि उन्होंने ठेकेदार को अपने स्टाइल में सबक सिखाया. उन्होंने ठेकेदार से मारपीट पर अफसोस जताने के बजाए, उन्होंने अपने कृत्य का बचाव किया और कहा कि भविष्य में भी मैं ऐसा करूंगा. 

'तो मैं फिर मारूंगा'

शिवसेना विधायक ने कहा, 'मैनेजर और लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. मैंने वेटर को नहीं मारा, मैंने मैनेजर को मारा. मेरा तरीका गलत हो सकता है, लेकिन मकसद सही था. अगर कोई ऐसा दोबारा करता है तो मैं फिर से मारूंगा. प्रशासन में देरी होती है क्योंकि वह गलत तरीके से काम करता है.'

'डांस बार और लेडीज बार चलाते हैं...'

गायकवाड़ ने ये भी कहा कि क्यों एक ठेकेदार को शेट्टी का ठेका दिया गया? इसे मराठी व्यक्ति को दें. वे जानते हैं कि हम क्या खाते हैं और हमें अच्छी गुणवत्ता का भोजन देंगे. दक्षिण भारतीय डांस बार, लेडीज बार चलाते हैं और महाराष्ट्र की संस्कृति को खराब करते हैं. उन्होंने हमारे बच्चों को बिगाड़ दिया. वो अच्छा भोजन कैसे परोस सकते हैं? 

Advertisement

दरअसल, बुधवार को बुलढाणा से दो बार विधायक रहे गायकवाड़ का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह मुंबई स्थित आकाशवाणी विधायक आवास पर एक कैंटीन ठेकेदार को कथित तौर पर बासी खाना परोसने पर थप्पड़ और घूंसे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मारपीट से पहले वह ठेकेदार को दाल का एक पैकेट सूंघने के लिए मजबूर कर रहे थे.

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि ठेकेदार जमीन पर गिरते और उठने की कोशिश कर रहा है, जबकि गायकवाड़ लगातार हमले कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने घटना की आलोचना

गायकवाड़ का वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस कृत्य की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'ऐसा आचरण किसी के लिए भी ठीक नहीं है. ये राज्य विधानमंडल की छवि को प्रभावित करता है और लोगों को यह गलत संदेश देता है कि विधायक अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं.'

एकनाथ शिंदे ने भी की गायकवाड़ की निंदा

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी गायकवाड़ से दूरी बनाई. शिंदे ने कहा, 'मैंने संजय गायकवाड़ से कहा कि उनका आचरण अनुचित था. मैं उनके कृत्य का समर्थन नहीं करता. अगर कुछ गलत हो रहा है तो इसके लिए कानूनी कार्रवाई हो सकती है, लेकिन लोगों को पीटना उचित नहीं है.'

Advertisement

वहीं, गायकवाड़ का वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीतिक में घमासान मच गया है और विपक्षी दल खासकर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) इसे सत्ता का दुरुपयोग बता रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement