'उपराष्ट्रपति चुनाव में उद्धव की पाटी के 5 MP ने की क्रॉस वोटिंग', संजय निरुपम का दावा

शिवसेना (शिंदे) के उपनेता संजय निरुपम ने दावा किया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में उद्धव ठाकरे की पार्टी के सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है. उन्होंने संजय राउत के बयान पर भी नाराजगी जताई और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए माफी मांगने की मांग की.

Advertisement
संजय निरुपम ने संजय राउत को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी (Photo: ITG) संजय निरुपम ने संजय राउत को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी (Photo: ITG)

विद्या

  • मुंबई,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

शिवसेना (शिंदे) के उपनेता और प्रवक्ता संजय निरुपम ने दावा किया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी इंडिया ब्लॉक के 16 सांसदों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार को वोट किया है. मुंबई के अंधेरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय निरुपम ने कहा कि क्रॉस वोटिंग करने वालों में उद्धव ठाकरे की पार्टी के भी पांच सांसद शामिल हैं.

संजय निरुपम ने यह भी दावा किया कि शरद पवार की पार्टी के सांसदों ने भी सीपी राधाकृष्णन का समर्थन कर उनकी जीत सुनिश्चित की. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी दल यह अफवाह फैला रहे थे कि इंडिया ब्लॉक की जीत तय है, एनडीए के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ेगा. संजय निरुपम ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया कि इंडिया ब्लॉक पूरी तरह से बिखरा हुआ है और एनडीए एकजुट है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़े अंतर से जीत मिली. अब इंडिया ब्लॉक वोट चोरी या ईवीएम में गड़बड़ी का बहाना नहीं बना सकता. संजय निरुपम ने आगे कहा कि यह चुनाव पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुआ है. उन्होंने संजय राउत के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की, जिसमें शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद ने कहा था कि जो नेपाल में हुआ, वह भारत में भी हो सकता है.

संजय निरुपम ने कहा कि संजय राउत अपना बयान 24 घंटे के भीतर वापस लें और माफी मांगें. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने अगर ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे. संजय निरुपम ने कहा कि पुलिस को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर केस दर्ज करना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: RSS से जुड़ाव, दक्षिण की पॉलिटिक्स का लंबा अनुभव... जाने कौन हैं देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन

उन्होंने आरोप लगाया कि संजय राउत पहले भी श्रीलंका और बांग्लादेश की घटनाओं को भारत से जोड़कर ऐसे बयान दे चुके हैं. अब वह नेपाल हिंसा को लेकर भी वैसी ही बातें कर रहे हैं. संजय राउत पर भड़के संजय निरुपम ने कहा कि उनकी भाषा देश विरोधी है. ऐसे बयान देना एक तरह से देशद्रोह है.

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत, NDA कैंडिडेट के पक्ष में विपक्षी सांसदों ने की क्रॉसवोटिंग!

उन्होंने कहा कि भारत में करीब 70 से 75 लाख नेपाली रहते हैं. नेपाली हमारे भाई हैं और अगर कोई भारत को अस्थिर करने की साजिश करेगा, तो वह भी उसका विरोध करेंगे. संजय निरुपम ने संजय राउत पर देश में हिंसा भड़काने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका रवैया संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement