इंवेस्टमेंट पर हाई रिटर्न का झांसा... रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से ठगे 2.85 करोड़

महाराष्ट्र के ठाणे में 66 साल के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से हाई रिटर्न का झांसा देकर 2.85 करोड़ की ठगी हुई. ठगों ने खुद को निवेश कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाई. रिटर्न न मिलने पर संपर्क टूट गया. विष्णु नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से 2.85 करोड़ की ठगी (Photo: AI Image) रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से 2.85 करोड़ की ठगी (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक 66 साल के एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. उन्हें शेयर्स पर हाई रिटर्न का हवाला देकर 2.85 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. डोंबिवली इलाके के विष्णु नगर निवासी शिकायतकर्ता ने लगभग दो महीनों के समय में इतनी बड़ी रकम गंवा दी.

Advertisement

वरिष्ठ नागरिक ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उनसे मोबाइल फोन पर कॉल किया और खुद को एक इंवेस्टमेंट फर्म और एक प्रतिष्ठित सिक्योरिटी ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताया. अधिकारी ने बताया कि हाई रिटर्न का वादा करके, कॉल करने वालों ने शिकायतकर्ता को 2.85 करोड़ रुपये इंवेस्ट करने के लिए राजी किया, जिसे कई बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया.

लेकिन बुजुर्ग को जब कोई रिटर्न नहीं मिला, तो व्यक्ति ने कॉल करने वालों से संपर्क करने का प्रयास किया. अधिकारी ने कहा,'शुरुआत में, आरोपियों ने टालमटोल भरे जवाब दिए और जल्द ही वे पूरी तरह से गायब हो गए.' अधिकारी ने बताया कि विष्णु नगर पुलिस ने 14 जुलाई को वरिष्ठ नागरिक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और कहा कि मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement