मुंबई पुलिस ने मेंगलुरु के रहने वाले बिलाल तेली को गिरफ्तार किया है. बिलाल तेली 2 से 7 जून तक आईआईटी बॉम्बे में रह रहा था. फिर वह कुछ दिनों तक नहीं दिखा लेकिन 17 जून को एक प्रोफेसर ने उसे दोबारा देखा, जिसके बाद उसकी शिकायत पुलिस में की गई.
प्रोफेसर ने मांगी आईडी
बिलाल गैर-कानूनी तरीके से आईआईटी बॉम्बे में रह रहा था और क्लासेस भी अटेंड कर रहा था. उसने वहां एडमिशन नहीं लिया था और न ही उसके पास कोई कॉलेज या एडमिशन से संबंधित कोई वैद्य कागजात थे.
यह मामला तब सामने आया जब कॉलेज के एक प्रोफेसर ने उससे आईडी कार्ड दिखाने को कहा. जाहिर सी बात है कि बिलाल आईडी नहीं दिखा पाया और इसके बाद कॉलेज ने इसकी शिकायत पुलिस में की.
स्टडी प्रोग्राम अटेंड करने आया था बिलाल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिलाल कैंपस में एक दिन का स्टडी प्रोग्राम अटेंड करने आया था. लेकिन उसके बाद वह कैंपस से बाहर ही नहीं गया और वहीं रहकर लेक्चर्स अटेंड करने लगा. उसके पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु अब तक नहीं मिली है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार बिलाल इस तरीके से आईआईटी कैंपस में इतने दिनों से क्यों रह रहा था और क्या उसका और कोई साथी है जो उसकी मदद कर रहा था या जिसके कहने पर वह ऐसा कर रहा था.
दीपेश त्रिपाठी