एनसीपी नेता को धमकी देकर किसने मांगे थे 10 करोड़? मुंबई पुलिस ने इंटरपोल की मदद से किया बड़ा खुलासा, एयरपोर्ट से आरोपी दबोचा

एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी दिलशाद नौशाद को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को त्रिनिदाद से भारत लाए जाने के बाद मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया. दिलशाद ने खुद को डी कंपनी से जुड़ा बताकर ईमेल के जरिए धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने इंटरपोल की मदद से उसकी तलाश शुरू की थी.

Advertisement
एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी दी गई थी धमकी. (File Photo: ITG) एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी दी गई थी धमकी. (File Photo: ITG)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

Mumbai News: एनसीपी नेता और विधायक जीशान सिद्दीकी (NCP Leader Zeeshan Siddiqui) को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान दिलशाद नौशाद के रूप में हुई है, जिसे मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया. दिलशाद पर पहले से ही लुक आउट सर्कुलर जारी था और वह भारत से फरार चल रहा था. त्रिनिदाद एंड टोबैगो से भारत लाए जाने के बाद उसे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, अप्रैल महीने में एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें दिलशाद ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से जुड़ा बताया था. उसने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और न देने पर जीशान सिद्दीकी के साथ उनके पिता की तरह हत्या करने की धमकी दी थी. यह मामला सुर्खियों में आने के बाद बेहद संवेदनशील बन गया था.

यह भी पढ़ें: 'गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी', कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का पोस्ट

इस पूरे मामले की शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इंटरपोल की मदद ली और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आरोपी की तलाश शुरू की. लंबे प्रयासों के बाद आखिरकार आरोपी दिलशाद को ट्रैक कर लिया गया और उसे भारत लाकर गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने धमकी किसके इशारे पर दी और क्या उसका डी कंपनी से कोई वास्तविक संबंध है या नहीं. मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement