अमरावती: पूर्व सांसद नवनीत राणा को फिर मिली जान से मारने और गैंगरेप की धमकी, हैदराबाद से भेजा गया पत्र

बीजेपी नेत्री और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने और गैंगरेप की धमकी भरा पत्र भेजा गया है. यह पत्र हैदराबाद के जावेद नाम के शख्स ने स्पीड पोस्ट से भेजा. राणा के निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
भाजपा नेत्री और पूर्व सांसद नवनीत राणा को मिली धमकी (File Photo: ITG) भाजपा नेत्री और पूर्व सांसद नवनीत राणा को मिली धमकी (File Photo: ITG)

धनंजय साबले

  • अमरावती,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

अमरावती में भाजपा नेत्री और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने और गैंगरेप की धमकी मिली है. इस बार धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके ऑफिस में पहुंचा. बताया जा रहा है कि पत्र हैदराबाद निवासी जावेद नाम के शख्स द्वारा भेजा गया. पत्र में बेहद आपत्तिजनक और अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया है.

पत्र में राणा को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. इस घटना से राणा की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं. इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन इस बार का मामला और अधिक गंभीर बताया जा रहा है.

Advertisement

पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी

घटना की जानकारी मिलते ही नवनीत राणा के निजी सहायक मंगेश कोकाटे ने राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. धमकी देने के पीछे की वजह और आरोपी की मंशा का पता लगाने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

दीवाली के ठीक बाद इस धमकी प्रकरण से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. महिला नेताओं को मिल रही लगातार धमकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी है. फिलहाल राजापेठ पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement