महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक 28 साल की महिला और उसके प्रेमी को उसके पति का अपहरण कर हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला अपने पति की शराब की लत और मारपीट से तंग आ चुकी थी. हालांकि पीड़ित पति इस घटना में बाल-बाल बच गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान 30 साल के कालिदास वाघमारे के रूप में हुई है जो अंबेडकर नगर झुग्गी बस्ती में रहता है. पहले वाघमारे के लापता होने पर पुलिस ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन जब मामले की सच्चाई सामने आई, तो इसे आपराधिक मामले में बदल दिया गया.
जांच के दौरान पता चला कि वाघमारे शराब का आदी था और नशे में अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इससे परेशान होकर महिला ने अपने प्रेमी सुरेश हरिप्रसाद यादव (24), जो एक ऑटोरिक्शा चालक है, उसके साथ मिलकर पति से छुटकारा पाने की साजिश रची.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, 16 मई को आरोपी यादव पीड़ित के घर गया और उसे घर की चाबी देने के बहाने बाहर बुलाया. दोनों ने थोड़ी देर बातचीत की. इसके बाद यादव ने वाघमारे को अपने ऑटो में बैठाया और उसे शराब पिलाई. फिर वह उसे ठाणे शहर के बालकुम इलाके में ले गया और वहां मरने के लिए छोड़ दिया.
कुछ दिनों तक वाघमारे के घर नहीं लौटने पर उसकी पत्नी ने खुद को निर्दोष दिखाने के लिए पुलिस में शिकायत की, लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई. 21 मई को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
aajtak.in