महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मुल तहसील के करवन गांव से सामने आया है, जहां एक बाघ ने हमला कर एक बुज़ुर्ग की जान ले ली. दरअसल मंगलवार सुबह करवन गांव के 5 लोग रोज की तरह गांव के पास के खेतों में गाय-भैंस चराने के लिए गए थे. इसी दौरान खेत के पास झाड़ियों में छिपे एक बाघ ने अचानक हमला कर दिया. बाघ ने सबसे पहले बंडू परशुराम पर हमला किया, उन्हें बचाने की कोशिश में उनका भतीजा किशोर भी बाघ के पंजों की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.