महाराष्ट्र: खड़ी ट्रेन पर चढ़कर रील बना रहा था किशोर... करंट की चपेट में आने से हुई मौत

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के नेरुल रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी ट्रेन के डिब्बे के ऊपर रील बनाने की कोशिश करते समय बिजली का झटका लगने से 16 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई.

Advertisement
ट्रेन पर चढ़कर रील बनाते समय करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत (फोटो- Meta AI) ट्रेन पर चढ़कर रील बनाते समय करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत (फोटो- Meta AI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के नेरुल रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी ट्रेन के डिब्बे के ऊपर रील बनाने की कोशिश करते समय बिजली का झटका लगने से 16 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. 

वाशी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के वरिष्ठ निरीक्षक किरण उंद्रे ने बताया कि नवी मुंबई के बेलापुर निवासी आरव श्रीवास्तव नाम का यह लड़का 6 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन गया था. अधिकारी ने कहा कि वह कचरे से लदे एक खड़ी ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ गया और रील बनाने लगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रील बनाने का शौक है? घर के पास का ऐसा वीडियो बना लीजिए सरकार देगी 5000 रुपये

इसी दौरान लड़के का हाथ ऊपर से गुजर रहे तार के संपर्क में आ गया. जिससे उसे बिजली का तेज झटका लगा और वह नीचे गिर गया. अधिकारी ने बताया कि लड़के के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई चोटें आईं और वह 60 प्रतिशत तक जल गया. 

जिसके बाद उसे ऐरोली के बर्न्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वह छह दिनों तक ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया और शनिवार रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है. आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब रील बनाने के चक्कर में किसी की जान गई है.

Advertisement

इससे पहले महाराष्ट्र के ही सातारा से ही एक मामला सामने आया था. जहां कुछ युवक कार लेकर सातारा के टेबल पर प्वाइंट स्टंट करने के लिए गए थे. इसी दौरान कार टेबल प्लाइंट से नीचे चली गई. जिससे स्टंट कर रहे युवक की मौत हो गई थी.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement