अवैध संबंध में प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट, खुद थाने पहुंचकर जोर जोर से हंसने लगा

नागपुर में एक शख्स ने कथित तौर पर अवैध संबंध के चलते अपनी शादीशुदा प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार दिया. अजीब बात ये है कि हत्या के बाद वह सरेंडर करने खुद थाने पहुंचा तो सब सच उगलकर जोर-जोर से हंसने लगा. 

Advertisement
अवैध संबंध में प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट, खुद थाने पहुंचकर जोर जोर से हंसने लगा अवैध संबंध में प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट, खुद थाने पहुंचकर जोर जोर से हंसने लगा

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में एक शख्स की हत्या और थाने में आरोपी के सरेंडर का कुछ अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां आरोपी ने अवैध संबंध के चलते अपनी शादीशुदा प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार दिया. अजीब बात ये है कि हत्या के बाद वह सरेंडर करने खुद थाने पहुंचा तो सब सच उगलकर जोर-जोर से हंसने लगा. 
  
 यह मामला शहर के पाचपावली पुलिस थाना अंतर्गत का है. पुलिस ने हत्या के मामले मे रजत उर्फ गितेश कलमेश उके को गिरफ्तार किया है. वहीं मृतक का नाम शेरा सूर्यप्रकाश मलिक बताया जा रहा है. मृतक शेरा को आरोपी और उसके पत्नी के अवैध संबध के बारे मे पता चल गया था. लेकिन आरोपी ने उल्टा शेरा को ही अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए चेता दिया था.इस बात को लेकर मृतक और आरोपी में बीते कुछ दिनो से विवाद जारी था.

Advertisement

घटना के दिन शेरा अपनी गाड़ी से जा रहा था, तभी रजत अपने दोस्त भोजराज कुंभारे के साथ उसके सामने पहुंचा और विवाद करने लगा. रजत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शेरा पर चाकू से 25 से 30 वार किए. मौके पर ही शेरा की मौत हो गई. प्रेमिका के पति की हत्या करने के बाद आरोपी आत्मसमर्पण करने पुलिस थाने पहुंचा और जोर-जोर से हंसने लगा.

पाचपावली पुलिस थाने के इन्स्पेक्टर ने बताया है की अवैध संबध के चलते यह हत्या हुई है. पुलिस ने रजत उके और उसके एक दोस्त भोजराज कुंभारे पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement