महाराष्ट्र के मुंबई में एक 62 वर्षीय महिला से 7 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि शेयर बाजार में ऊंचे रिटर्न के लालच में मुंबई की एक 62 वर्षीय गृहिणी से साइबर जालसाजों ने 7.88 करोड़ रुपये ठग लिए.
पश्चिम क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जालसाजों ने पिछले दो महीनों में बांद्रा इलाके में रहने वाली महिला को ठगने के लिए खुद को एक प्रतिष्ठित फाइनेंस सेवा कंपनी का प्रतिनिधि बताया. पीड़िता ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि उसे सबसे पहले एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला.
यह भी पढ़ें: लुधियाना: ASI ने भाई के साथ मिलकर की 1.40 करोड़ की ठगी, युवक को डंकी रूट से भेजा अमेरिका
जब तक महिला समझ पाती, तब तक ठगी का शिकार हो चुकी थी
संदेश भेजने वाले ने खुद को महिला बताया और कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी की सहायक होने का दावा किया. इसके बाद शेयर निवेश के बारे में बातचीत शुरू की. पीड़िता को कंपनी अधिकारी का संपर्क नंबर और एक वेबसाइट का लिंक दिया गया. अधिकारी ने बताया कि बाद में उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया और एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया गया, जिसने भी वित्तीय कंपनी से जुड़ा होने का दावा किया.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का झांसा देकर 1.50 करोड़ की ठगी, जम्मू-कश्मीर में तीन जालसाजों पर केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि महिला के आग्रह पर पीड़िता ने समय-समय पर कई बैंक खातों में कुल 78887000 (7 करोड़ अट्ठासी लाख सत्तासी हजार) रुपये ट्रांसफर कर दिए. जब उसने अपनी रकम निकालने की कोशिश की, तो उससे 10 प्रतिशत अतिरिक्त राशि जमा करने को कहा गया. कुछ संदिग्ध लगने पर महिला ने पूछताछ करने का फैसला किया, जिससे धोखाधड़ी का संकेत मिला.
जिसके बाद महिला ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
aajtak.in