लुधियाना: ASI ने भाई के साथ मिलकर की 1.40 करोड़ की ठगी, युवक को डंकी रूट से भेजा अमेरिका

लुधियाना में पंजाब पुलिस के ASI सरबजीत सिंह को 1.40 करोड़ की इमिग्रेशन ठगी में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने अपने भाई दलजीत सिंह और एक साथी के साथ मिलकर मोगा निवासी युवक को डंकी रूट से अमेरिका भेजा. बाद में धमकी देकर 50 लाख और वसूले। पीड़ित परिवार अमेरिका से वापस लौट चुका है.

Advertisement
धोखाधड़ी के आरोप में ASI गिरफ्तार (Photo: Screengrab) धोखाधड़ी के आरोप में ASI गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

विवेक ढल

  • लुधियाना,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

पंजाब पुलिस के सेवारत ASI सरबजीत सिंह को लुधियाना क्राइम ब्रांच ने 1.40 करोड़ की इमिग्रेशन धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सरबजीत ने अपने ट्रैवल एजेंट भाई दलजीत सिंह उर्फ डॉन और साथी जय जगत जोशी के साथ मिलकर मोगा के रहने वाले युवक आकाश वीर सिंह को अवैध रूप से अमेरिका भेजा.

आकाश वीर का कहना है कि आरोपियों ने उसे अमेरिका का लीगल वीजा और वर्क परमिट दिलाने का झांसा दिया. लेकिन 7 अगस्त 2023 को उसे दुबई और फिर अल सल्वाडोर के रास्ते से तस्करी के जरिए अमेरिका भेजा गया. पहले परिवार ने 90 लाख रुपये दिए, फिर धमकाकर 50 लाख और वसूले गए. अमेरिका पहुंचते ही उसे, उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चों को बॉर्डर पर पकड़ लिया गया.

Advertisement

धोखाधड़ी के मामले में ASI गिरफ्तार 

10 सितंबर 2023 को अमेरिकी सीमा पर पकड़े जाने के बाद उन्हें कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और करीब एक साल बाद 22 जून 2025 को अमृतसर लौटने की इजाजत मिली.

इस मामले में गुरकरण सिंह नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत की थी, जिन्होंने आकाश वीर को 10 लाख उधार दिए थे. उन्होंने एक वीडियो भी पेश किया जिसमें आरोपी को नकदी लेते देखा जा सकता है.

डंकी रूट से अमेरिका भेजने का आरोप

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि सरबजीत सिंह ने आंशिक रूप से जुड़ाव कबूल किया है. उसके भाई दलजीत पर पहले से कई एफआईआर दर्ज हैं. दोनों फरार आरोपियों की तलाश जारी है. कपूरथला पुलिस को विभागीय कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement