मुंबई के साठे कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरी थर्ड ईयर की छात्रा, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मुंबई के विले पारले इलाके के साठे कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा संध्या पाठक की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह हादसा था, जबकि परिजनों को शक है कि किसी ने उसे धक्का दिया है. विले पारले पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
कॉलेज में तीसरी मंजिल से गिरने से छात्रा की मौत (फाइल-फोटो) कॉलेज में तीसरी मंजिल से गिरने से छात्रा की मौत (फाइल-फोटो)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई ,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

मुंबई के विले पारले इलाके में स्थित साठे कॉलेज में सोमवार को एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान 21 वर्षीय संध्या पाठक के रूप में हुई है, जो कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक जब संध्या  कॉलेज की तीसरी मंजिल से नीचे गिरी तो मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया और तुरंत कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह एक दुखद हादसा था और छात्रा गलती से नीचे गिर गई.

तीसरी मंजिल से गिरी थर्ड ईयर की छात्रा

वहीं, मृतका के परिजनों का आरोप है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं है, बल्कि किसी ने उसे जानबूझकर धक्का दिया है. मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. विले पारले पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ छात्रों और स्टाफ से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या थी, हादसा या किसी तरह की साजिश. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement