मुंबई: लोकल ट्रेन से उतरते वक्त गिरने से घायल हुआ यात्री, हॉस्पिटल में मौत

रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर गिरने के बाद घायल हुए शख्स को मुंबई के राजावाड़ी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. अस्पताल में घायल शख्स को एडमिट कर लिया गया और इलाज शुरू किया गया. इलाज के वक्त उसे बचाया नहीं जा सका और उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
मुंबई लोकल ट्रेन से उतरते वक्त हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI) मुंबई लोकल ट्रेन से उतरते वक्त हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:50 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में ट्रेन से उतरते वक्त पैर फिसलने से एक यात्री के साथ हादसा हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, कल्याण से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जा रही लोकल ट्रेन में से उतरते वक्त एक यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गया.

यात्री के साथ इस हादसे की घटना 08:02 पर घाटकोपर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई. यात्री घाटकोपर स्टेशन आया और उतरने की कोशिश कर रहा था. कोशिश कर ही रहा था कि उसका पैर फिसला और वह ट्रैक पर गिर गया.

Advertisement

हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया शख्स

रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर गिरने के बाद घायल हुए शख्स को मुंबई के राजावाड़ी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. अस्पताल में घायल शख्स को एडमिट कर लिया गया और इलाज शुरू किया गया. इलाज के वक्त उसे बचाया नहीं जा सका और उसने दम तोड़ दिया. 

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement