मुंबई: लात मारकर नीचे गिराया, फिर भीड़ के सामने चाकुओं से शख्स पर किए ताबड़तोड़ कई वार

मुंबई के धारावी में दो बदमाशों ने शख्स पर चाकुओं से ताबड़तोड़ कई वार किए और मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में शख्स को सायन अस्पताल पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

महाराष्ट्र के मुंबई से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां दो बदमाशों ने एक शख्स की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर डाली. मामला धारावी इलाके का है. मृतक की पहचान जाहिद के रूप में हुई जो कि वॉचमैन का काम करता था.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात 9 बजे जाहिद अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहा था. तभी पीछे से दो बदमाश आए. उन्होंने लात मारकर पहले जाहिद को नीचे गिरा दिया. इसके बाद दोनों उस पर चाकुओं से वार करने लगे. उन्होंने जाहिद पर लगाकर कई वार किए. उस समय जाहिद की पत्नी भी वहीं थी.

Advertisement

वो पति की जान बख्श देने की गुहार लगाती रही. लेकिन बदमाश नहीं रुके और चाकुओं से हमला करते रहे. फिर वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में जाहिद को सायन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात ये थी कि जहां जाहिद पर हमला किया गया, वह बेहद भीड़-भाड़ वाला इलाका है. बदमाशों ने फिर भी बिना किसी डर के जाहिद को मौत के घाट उतार दिया.

जाहिद की मौत के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. फिलहाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज को अच्छे से खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों की जानकारी मिल सके.

सिनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजय कांदल गांवकर ने कहा कि धारावी में जाहिद नामक शख्स अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहा था. उसी दौरान दो लोगों ने उस पर चाकुओं से हमला करके मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

(मुंबई से मोहम्मद एजाज़ खान की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement