फायरिंग के बाद सलमान खान से CM शिंदे ने की बात, फडणवीस बोले- अटकलबाजी की जरूरत नहीं

हिंदी सिनेमा के एक्टर सलमान खान के बांद्रा निवास के बाहर फायरिंग की घटना सामने आने के बाद महाराष्ट्र के नेताओं ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. संजय राउत ने कहा कि कि राज्य में कानून-व्यवस्था खतरे में है. गृह मंत्री कहां हैं?

Advertisement
अभिनेता सलमान खान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो) अभिनेता सलमान खान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

मुंबई (Mumbai) में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास के बाहर रविवार की सुबह दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की. सलमान का गैलेक्सी अपार्टमेंट बांद्रा में है, जहां वो रहते हैं. घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनेता सलमान खान से फोन पर बातचीत की और उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से चर्चा की और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया है. वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांचं कर रही है. जब जानकारी सामने आएगी तो आप लोगो को दी जाएगी, अटकलबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement

गोलीबारी की घटना पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का कहना है कि राज्य में कानून-व्यवस्था खतरे में है. गृह मंत्री कहां हैं? वह 24 घंटे चुनावी मोड में हैं, कभी दिल्ली तो कभी कही और हैं. कानून व्यवस्था की देखभाल कौन करेगा?

शिवसेना लीडर प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून बिगड़ने के लिए सीधे तौर पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस और यह नाजायज सरकार जिम्मेदार है. सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी न केवल चौंकाने वाली है बल्कि यह उनकी राजनीति पर शासन पर ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता को भी दर्शाती है.

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि अभिनेता सलमान खान के घर के सामने हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर मुंबई जैसे शहर में सलमान खान के घर के सामने इस तरह फायरिंग होगी तो देश के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा. यह गृहमंत्री की विफलता है. महाराष्ट्र में अपराध बढ़ गया है. ये हम नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने कहा है. ऐसा डेटा गृहमंत्री को दिया गया है. 

Advertisement

डीसीपी राजतिलक रोशन ने कहा कि एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए 15 से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की घटना के वक्त सलमान खान घर के अंदर मौजूद थे. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement