हॉर्स ट्रेडिंग का डर या मेयर पद की मांग... होटल में क्यों इकट्ठा हुए शिंदे गुट के पार्षद, शिवसेना कॉरपोरेटर ने दिया जवाब

मुंबई बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद सियासी सरगर्मी तेज है. शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने 29 नवनिर्वाचित पार्षदों को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल में एकजुट किया है, जिसे मेयर पद की दावेदारी और संभावित हॉर्स ट्रेडिंग रोकने की रणनीति से जोड़ा जा रहा है. हालांकि कॉरपोरेटर अमय घोले का कहना है कि पार्षदों को अगले पांच साल की कार्ययोजना और आगामी जिला परिषद चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाया गया है.

Advertisement
शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने 29 नवनिर्वाचित पार्षदों को ताज लैंड्स एंड होटल में ठहराया है. (Photo: ITG) शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने 29 नवनिर्वाचित पार्षदों को ताज लैंड्स एंड होटल में ठहराया है. (Photo: ITG)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

मुंबई में बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. शिंदे गुट की शिवसेना के 29 नवनिर्वाचित पार्षद बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में इकट्ठा हुए हैं. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई कि शिवसेना की नजर मेयर पद पर है और अपनी मांग को मजबूत करने के लिए सभी पार्षदों को एकजुट किया गया है.

Advertisement

इस बीच शिवसेना कॉरपोरेटर अमय घोले ने मेयर पद को लेकर चल रही अटकलों पर जवाब दिया है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों को अगले पांच साल की कार्ययोजना और आने वाले जिला परिषद चुनावों की रणनीति पर प्रेजेंटेशन देने के लिए बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे खुद सभी नगर सेवकों से मुलाकात कर आगे की दिशा पर चर्चा करेंगे.

ताज लैंड्स एंड में इकट्ठा शिवसेना के पार्षद

शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को ताज लैंड्स एंड होटल में एकत्र होने का निर्देश दिया था. इसके तहत सभी पार्षद शनिवार को होटल पहुंच चुके हैं. योजना के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक सभी पार्षदों को होटल में ही ठहराया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की टूट या हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश को नाकाम किया जा सके.

Advertisement

बीएमसी चुनाव में शिंदे गुट की शिवसेना ने 29 सीटें जीती हैं. मौजूदा राजनीतिक गणित के अनुसार बीजेपी अपने दम पर बीएमसी में बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. ऐसे में शिंदे गुट की भूमिका बेहद अहम हो गई है और सत्ता की चाबी फिलहाल उसी के हाथ में मानी जा रही है.

बीजेपी के लिए शिंदे गुट का समर्थन जरूरी

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के लिए शिंदे गुट के समर्थन के बिना बीएमसी में सरकार बनाना मुश्किल है. इसी वजह से शिंदे गुट कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे खुद पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. उनका मानना है कि जब तक बीएमसी में सत्ता का औपचारिक दावा नहीं हो जाता, तब तक सभी पार्षदों को एकजुट रखना जरूरी है. इसी रणनीति के तहत उन्हें पांच सितारा होटल में ठहराया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement