बेटी की फीस वापस मांगने गया था किसान, स्कूल संचालक और उसकी पत्नी ने पीट-पीटकर की हत्या

महाराष्ट्र के परभणी से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक किसान को अपनी बेटी की स्कूल फीस और ट्रांसफर सर्टिफिकेट मांगना जानलेवा साबित हुआ. आरोप है कि स्कूल संचालक और उसकी पत्नी ने किसान के साथ इतनी मारपीट की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
किसान की पीट-पीटकर हत्या. (Photo: Representational) किसान की पीट-पीटकर हत्या. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

महाराष्ट्र के परभणी जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक किसान को अपनी बेटी की फीस वापसी और ट्रांसफर सर्टिफिकेट मांगना महंगा पड़ गया. स्कूल प्रशासन से बहस के बाद किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना परभणी जिले के पूरना तहसील के जीरो फाटा इलाके की है. यहां 42 वर्षीय किसान जगन्नाथ हेंगड़े अपनी बेटी की स्कूल फीस वापस लेने और ट्रांसफर सर्टिफिकेट की मांग को लेकर एक रेजिडेंशियल स्कूल पहुंचे थे. वहां उनकी मुलाकात स्कूल संचालक और उसकी पत्नी से हुई, जो एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ी बताई जा रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तीन बच्चों की हत्या, ममता का खून और अब मौत की सजा... प्रेमी के लिए पागल 'मां' ऐसे बनी हैवान!

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हेंगड़े की स्कूल संचालक दंपती से फीस के बकाया भुगतान को लेकर तीखी बहस हुई. बहस इतनी बढ़ गई कि स्कूल संचालक और उसकी पत्नी ने मिलकर किसान की बुरी तरह पिटाई कर दी. मारपीट से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया और हेंगड़े ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरी घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पूरना पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी स्कूल संचालक और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक किसान बार-बार फीस वापसी की मांग कर रहा था, जिसे लेकर स्कूल प्रशासन नाराज था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement