ब्लैक में बेचे जा रहे थे भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के टिकट, 2.5 लाख तक थी कीमत, एक गिरफ्तार

गिरफ्तार शख्स की पहचान आकाश कोठारी के तौर पर हुई है. वह मुंबई के उत्तरी हिस्से में मलाड स्थित अपने घर से पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक, शख्स व्हाट्सएप में कई ग्रुप्स बनाकर 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये तक के बीच में टिकट बेच रहा था. 

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जाना है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने सेमीफाइनल के टिकट ब्लैक में बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. 

समाचार एजेंसी के मुताबिक, गिरफ्तार शख्स की पहचान आकाश कोठारी के तौर पर हुई है. वह मुंबई के उत्तरी हिस्से में मलाड स्थित अपने घर से पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक, शख्स व्हाट्सएप में कई ग्रुप्स बनाकर 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये तक के बीच में टिकट बेच रहा था. 
 
अधिकारियों ने बताया कि आकाश टिकटों की वास्तविक कीमत से चार गुना से 5 गुना कीमत में बेच रहा था. पुलिस ने उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 511 के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि उसने ये टिकट कहां से खरीदे और क्या इस रैकेट में और भी लोग शामिल हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है.

Advertisement

इससे पहले कोलकाता पुलिस ने द अफ्रीका और भारत के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए मैच के टिकट ब्लैक में बेचने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों के पास से 108 टिकट भी बरामद हुए थे. इस मामले में पुलिस ने 7 केस दर्ज किए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement