क्रिकेट सट्टेबाजी में हारा पैसे, कर्ज चुकाने के लिए कर दी महिला की हत्या

महाराष्ट्र के ठाणे में क्रिकेट सट्टेबाजी का आदी हो चुके एक शख्स ने कर्ज के पैसे चुकाने के लिए एक महिला की हत्या कर दी. दरअसल महिला के घर चोरी करने आया था जहां विरोध के बाद उसने महिला की हत्या कर दी और उसके गहने लेकर फरार हो गया. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

मुंबई से सटे ठाणे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में कर्ज चुकाने के लिए एक शख्स ने 65 साल की महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है.

घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में कर्ज होने के बाद एक शख्स डोंबिवली इलाके में ज्वेलरी की चोरी करने गया जहां उसने एक महिला की हत्या कर दी. 

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (जोन III) सचिन गुंजल ने कहा कि कोपर इलाके की निवासी आशा अरविंद रायकर की उनके फ्लैट में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोपी उनके घर चोरी करने गया था.

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उसी इमारत में रहने वाला सतीश विचारे (28) गुरुवार दोपहर को महिला के फ्लैट में दाखिल हुआ था. पूछताछ के दौरान, उसने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी का आदी था और उस पर 60,000 रुपये का कर्ज हो गया था.

आरोपी विचारे ने पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि पैसे पाने के लिए उसने महिला को लूटने का फैसला किया था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला का गला घोंट कर हत्या करने के बाद, उसने फ्लैट को बाहर से बंद कर दिया और भागने से पहले उसकी चेन और बालियां चुरा लीं.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement