मजाक- मजाक में मामा ने 3 साल की मासूम को मारा थप्पड़, हुई मौत तो शव जलाकर पहुंच गया थाने

ठाणे में अपनी ही बहन की 3 साल की बेटी की हत्या करने और लाश को जलाने की कोशिश करने के आरोप में एक 38 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. शख्स ने किसी बात पर बच्ची को थप्पड़ मारा था जिससे उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement
थप्पड़ से हुई 3 साल की मासूम की मौत थप्पड़ से हुई 3 साल की मासूम की मौत

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

महाराष्ट्र के उल्हासनगर हिल लाइन पुलिस स्टेशन के पास 3 दिन से लापता 3 साल की बच्ची की अधजली लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप फैल गया है. पुलिस जांच में चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि यह हत्या लड़की के सगे मामा ने ही की हैं. इस मामले में हिललाइन पुलिस ने लड़की के मामा को गिरफ्तार कर लिया है, बच्ची के परिजनों और स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश है.

Advertisement

उल्हासनगर-तीन क्षेत्र की 3 साल की बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत 18 नवंबर की रात करीब 11 बजे हिल लाइन पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. मृतक बच्ची अपनी मां और दो बहनों के साथ उल्हासनगर के कैंप 5 के प्रेमनगर हिल इलाके में रहती थी. सोमवार को घर में खेलते समय मामा ने उसे मस्ती- मस्ती मार दिया, जो सीधे बच्ची के पेट पर लगा वह जमीन पर गिर गई और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. इससे घबराकर लड़की के मामा ने उसका शव छिपा दिया. 

18 नवंबर की रात करीब 11 बजे उसने हिल लाइन पुलिस थाने में बच्ची के माँ के साथ जाकर बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.बच्ची की गुमशुदगी के बाद उसके परिजनों ने सोशल मीडिया पर बच्ची की तस्वीर साझा करते हुए लोगों से बच्ची के बारे में जानकारी देने की अपील की थी. लेकिन किसी कोई जानकारी नही मिली थी.

Advertisement

20 नवंबर बुधवार को मतदान का दिन था, बच्ची के मामा ने सबसे नजर से बचते बचाते अपनी पत्नी और रिक्शावाले मित्र के साथ मतदान के दिन शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों में फेंककर जला दिया. गुरुवार को जब पुलिस की टीम लड़की की तलाश शुरू की तो लड़की का मामा अपनी पत्नी और रिक्शावाला दोस्त के साथ प्रेमनगर पहाड़ी पर पहुंच गए और उसने भी लड़की को ढूंढने का नाटक किया और जानबूझकर अपने रिक्शा चालक दोस्त को लड़की की तलाश के लिए उस स्थान पर भेजा, जहां लड़की को जलाया गया था और वह अपनी पत्नी के साथ दूसरे इलाके में लड़की को ढूंढने का नाटक करने लगा.

इस बीच, रिक्शा चालक के दोस्त को लड़की का शव मिला, तो उसने लड़की के परिवार और पुलिस को सूचित किया. लेकिन पुलिस को शक हुआ, तो उन्होंने रिक्शा चालक और लड़की के मामा को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पूछताछ शुरू किया तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. लेकिन हमने हत्या के इरादे से यह गुनाह नहीं किया, बल्कि अनजाने में मस्ती मस्ती में भांजी को मारा और उसका सिर गमले से टकरा गया और उसकी मौत हो गयी थी. साथही मामा ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने घबराकर उसके शव को छिपा दिया और बाद में उसे ठिकाने लगाने की कोशिश की. उल्हासनगर के पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे के मुताबिक, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement

 डीसीपी सचिन गोरे ने कहा कि मामला 18 तारीख की रात को हिल लाइन पुलिस स्टेशन मे दर्ज किया गया था, तदनुसार हमने एक विशेष टीम का गठन किया और इस अपराध की जांच शुरू की, इस अपराध की जांच में संबंधित लड़की का शव मिलने के बाद हमने जांच के चक्र को और भी तेज कर दिया. पता चला कि बच्ची के सगे मामा ने ही उसकी हत्या की है. इसके बाद उसने बच्ची के शव को नष्ट करने की नियत से जला दिया. हमने तकनीकी विश्लेषण एवं आरोपी द्वारा दिये गये कबूली के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है. हम उक्त आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस हिरासत की मांग करेंगे. हम आगे की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद आरोपी वहां से चला गया, उसके बाद वह 19 तारीख को उस स्थान पर नहीं आया लेकिन 20 तारीख को मतदान के दिन वह आया और सबूत मिटाने की कोशिश की थी.

इनपुट- मिथिलेश कुमार


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement