फिल्म में अच्छे रोल दिलाने के नाम पर महिला से रेप, 4 पर FIR

महाराष्ट्र के ठाणे में फिल्म में अच्छे रोल दिलाने के नाम पर एक महिला से रेप का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

महाराष्ट्र पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को रविवार को बताया कि फिल्म में अच्छे रोल दिलाने के बहाने 34 वर्षीय महिला के साथ कई मौकों पर बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में एक अन्य महिला, उसके पति और बेटी को भी आरोपी बनाया गया है.

जानकारी के अनुसार इन लोगों पर पीड़िता को धमकाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती है और महाराष्ट्र के ठाणे शहर के माजीवाड़ा इलाके की निवासी है. पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. कपूरबावड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला करीब तीन साल पहले पीड़िता के संपर्क में आई थी और उसने दावा किया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ऊंचे पदों पर बैठे लोगों से उसके संपर्क हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में महिला के साथ दरिंदगी, होटल की छत पर 4 लोगों ने किया गैंगरेप

पीड़िता को बड़ा स्टार बनाने का वादा करने के बाद महिला उसे सिंगापुर ले गई, जहां उसने एक व्यक्ति से उसका परिचय कराया. जिसके बाद व्यक्ति पीड़िता को सिंगापुर में अपने घर ले गया और उसे ड्रिंक ऑफर की. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने वहां और मुंबई व अन्य स्थानों के होटलों में अलग-अलग मौकों पर उसके साथ रेप किया.

साथ ही आरोपी महिला ने पीड़िता को उस व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए फिल्माया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि बाद में आरोपी महिला, उसके पति और उसकी बेटी ने पीड़िता को बार-बार फोन किया. साथ ही उसे धमकाया भी गया.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को उसकी जाति को लेकर भी कमेंट किए. फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को बलात्कार, आपराधिक धमकी और अन्य आरोपों के साथ-साथ अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. मामले में जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement