'अगर पाकिस्तान दुश्मन है, तो यह मैच क्यों...' एशिया कप मेें भारत-पाक मैच पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कांग्रेस और शिवसेना नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद डेलीगेशन भेजने और पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने को लेकर विरोध किया है. विपक्ष ने इसे सरकार की दोहरी नीति बताया, जबकि टूर्नामेंट 9-28 सितंबर को यूएई में खेला जाएगा.

Advertisement
एशिया कप के भारत-पाक मैच का विरोध हो रहा है. (Photo- ITG) एशिया कप के भारत-पाक मैच का विरोध हो रहा है. (Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित मैच को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सरकार की "दोहरी नीति" पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर और उसके अंतरराष्ट्रीय प्रचार को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है.

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "जब पाकिस्तान हमारा दुश्मन है तो फिर एशिया कप में उसके साथ मैच खेलने का फैसला क्यों? ऑपरेशन सिंदूर का नाटक क्यों किया गया? आतंकवादी पकड़े क्यों नहीं गए? और जब सच्चाई सामने आ गई कि आतंकी बच निकले, तो फिर 25 देशों में डेलीगेशन भेजकर क्या साबित करना था?"

Advertisement

यह भी पढ़ें: एशिया कप: 14 सितंबर को भारत-पाक का मुकाबला, देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सात दलों ने विदेशों में भारत का पक्ष रखा, जिनमें शशि थरूर, रवि शंकर प्रसाद, सुप्रिया सुले और बैजयंत पांडा जैसे वरिष्ठ सांसदों के डेलिगेशन शामिल थे. इन डेलीगेशन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर बातचीत की और वैश्विक समर्थन मांगा.

एशिया कप 2025 9 से 28 सितंबर तक टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा

कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार कुछ सोचती है और कुछ और करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि डेलीगेशन भेजकर सरकार ने देश की जनता को गुमराह किया है. एशिया कप 2025 यूएई में 9 से 28 सितंबर तक टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होना है.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह पर तंज

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा. उन्होंने X पर पूछा कि "क्या बॉयकॉट गैंग अब गृह मंत्री का बॉयकॉट करेगी या मैच का मजा लेगी?" उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह ने खुद कहा था कि बम और बातचीत साथ नहीं चल सकते, लेकिन क्रिकेट चल सकता है क्योंकि BCCI उनके बेटे के अंडर है.

यह भी पढ़ें: टशन दिखा रहा PAK... लेकिन एशिया कप रद्द हुआ तो PCB को लगेगा 1.16 अरब का चूना

प्रियंका चतुर्वेदी ने भी उठाए सवाल

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने BCCI पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मैच हुआ, तो यह सरकार और बोर्ड दोनों की विफलता होगी. भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज सालों से बंद है, ऐसे में एशिया कप मैच पर बढ़ती राजनीतिक प्रतिक्रिया इस तनाव को और बढ़ा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement