टशन दिखा रहा PAK... लेकिन एशिया कप रद्द हुआ तो PCB को लगेगा 1.16 अरब का चूना

एशिया कप नहीं होता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 1.16 अरब रुपये का नुकसान होगा, जिसके चलते उसकी आर्थिक हालत खस्ता हो जाएगी. एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी चाहते हैं कि बैठक ढाका में ही हो, ताकि बीसीसीआई पर अनावश्यक तरीके से दबाव डाला जाए. हालांकि बीसीसीआई के बिना बैठक की कल्पना करना मुश्किल है.

Advertisement
एशिया कप 2025 रद्द होने पर पीसीबी को होगा तगड़ा नुकसान (Photo: Getty Images) एशिया कप 2025 रद्द होने पर पीसीबी को होगा तगड़ा नुकसान (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. टूर्नामेंट की मेजबानी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को मिली थी और इसका आयोजन सितंबर 2025 में निर्धारित था. लेकिन मौजूदा हालात ये बता रहे हैं कि एशिया कप 2025 को रद्द भी किया जा सकता है.

अगर इस साल एशिया कप रद्द होता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारी वित्तीय नुकसान होगा. पीसीबी को इस वित्तीय वर्ष में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से राजस्व के रूप में 8.8 अरब रुपये मिलने की उम्मीद कर रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एशिया कप पर सस्पेंस बरकरार! ढाका की बैठक का बहिष्कार करेगा BCCI, ACC को दी वॉर्निंग

एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बजट में आईसीसी से मिलने वाली राशि लगभग 25.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 7.7 अरब रुपये) दिखाया है. इसके अलावा पीसीबी को एशिया कप से 1.16 अरब रुपये और अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट्स से 77 लाख रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है.

एशिया कप रद्द होने पर पीसीबी को कितना नुकसान?
सूत्र ने कहा, 'आईसीसी और एशिया कप से मिलने वाली ये आमदनी पाकिस्तान क्रिकेट की वित्तीय सेहत के लिए बेहद जरूरी है.' यानी यदि एशिया कप नहीं होता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 1.16 अरब रुपये का नुकसान होगा, जिसके चलते उसकी आर्थिक हालत खस्ता हो जाएगी.

Advertisement

एशिया कप की तारीख और वेन्यू को लेकर अनिश्चितता उस समय बढ़ गई, जब पीसीबी और एसीसी के चेयरमैन मोसिन नकवी सिंगापुर में हुई ICC की मीटिंग में नहीं गए और उसमें ऑनलाइन भाग लिया. नकवी वर्तमान में पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. हालांकि पीसीबी के सीईओ सुमैर अहमद आईसीसी मीटिंग में गए थे, लेकिन उन्हें बीसीसीआई, क्रिकेट श्रीलंका और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली.

नकवी की जिद पड़ेगी भारी?
बीसीसीआई, क्रिकेट श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वो 24 जुलाई को ढाका में होने वाली ACC बैठक में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे. एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी चाहते हैं कि बैठक ढाका में ही हो, ताकि बीसीसीआई पर अनावश्यक तरीके से दबाव डाला जाए. हालांकि बीसीसीआई के बिना बैठक की कल्पना करना मुश्किल है. ऐसे में एसीसी चेयरमैन की योजना सफल होती नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को भारत में लग रहा 'डर'! हॉकी टीम भेजने से किया इनकार, FIH को लिखा पत्र

ICC मीटिंग के दौरान साइडलाइन में हुई चर्चाओं से भी साफ है कि एशिया कप 2025 अब सितंबर में शायद ही हो. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के चलते टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन ताज घटनाक्रम ने सस्पेंस और बढ़ा दिया है.

Advertisement

उधर पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से 2.5 अरब रुपये की आमदनी का अनुमान भी शामिल किया है. कुल मिलाकर PCB का वर्ष 2025 के लिए बजट लगभग 18.8 अरब रुपये का है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement