किसे मिलेगी महाराष्ट्र की गद्दी? फडणवीस और शिंदे पहुंच रहे हैं दिल्ली, शाह के साथ शाम में बड़ी मीटिंग

महाराष्ट्र नतीजों के 4 दिन बाद भी सीएम पर सस्पेंस बना हुआ है. माना जा रहा है कि, आज देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान हो सकता है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को महाराष्ट्र का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

Advertisement
आज अमित शाह संग होगी महायुति के नेताओं की बैठक आज अमित शाह संग होगी महायुति के नेताओं की बैठक

हिमांशु मिश्रा / साहिल जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

महाराष्ट्र के नए सीएम के नाम पर जारी सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. कल एकनाथ शिंदे ने एलान कर दिया था कि बीजेपी जिसे भी सीएम बनाना चाहे, शिवसेना उसका समर्थन करेगी. शिंदे ने साफ कर दिया कि उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का हर फैसला मंजूर होगा.

Advertisement

इस बीच दिल्ली से लेकर मुंबई तक बैठकों का दौर जारी है, महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम से जुड़ा हर ताजा अपडेट हमको आपको यहां दे रहे हैं-

LIVE UPDATES

 बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कहा, 'पहले उद्धव की शिवसेना को बीजेपी अच्छी नहीं लग रही थी और अब उनको कांग्रेस अच्छी नहीं लग रही है .. कम सीट आई है इसलिए अब कांग्रेस को नहीं पसंद कर रहे है .. उद्धव ठाकरे घमंड में चूर है .. हमारे सीएम फडणवीस होंगे.'

-भारत गोगावले, नवनीत राणा और रवि राणा आज दोपहर 3 बजे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले फडणवीस से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे हैं.

- अजित पवार के मुताबिक, नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण 30 नवंबर या एक दिसंबर को होने की संभावना है. उन्होंने कहा, "नई सरकार में दो उपमुख्यमंत्री होंगे."

Advertisement

-बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दोपहर 3 बजे मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और दिल्ली पहुंचने के बाद उनकी गृहमंत्री अमित शाह के साथ अहम बैठक होगी.

-सूत्रों के हवाले से खबर महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज शाम 4 बजे दिल्ली पहुचेंगे. गृह मंत्री अमित शाह के साथ महायुति के नेताओ की मुख्यमंत्री को लेकर 5:30 बजे बैठक है.

-शिंदे द्वारा खुद को सीएम पद की रेस से बाहर कर लेने से देवेंद्र फडणवीस रेस में आगे हो गए हैं. हालांकि अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. बुधवार रात को नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के लिए दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े के बीच एक अहम बैठक हुई.

फडणवीस के नाम के साथ बीजेपी को सता रही ये चिंता

  तावड़े और शाह की यह मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली. केंद्रीय नेतृत्व को महाराष्ट्र में गैर-मराठा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मराठा समुदाय के नाराज होने की चिंता है. इसलिए, इस बात पर चर्चा हुई कि अगर राज्य में फिर से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मराठा वोटों को किस तरह बरकरार रखा जाए.

आज शाम को अमित शाह फिर से दिल्ली में बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में कार्यवाहक सीएम शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार तीनों मौजूद रहेंगे. उम्मीद की जा रही है कि शाह की बैठक के बाद सीएम के नाम का एलान हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'एकनाथ शिंदे के बयान से सबकी शंका दूर हुई', CM पद पर सस्पेंस के बीच बोले देवेंद्र फडणवीस

मुंबई में भी बैठक
एक तरफ एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की तो वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल और गिरीश महाजन ने मुंबई देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.  इन सबके बीच खबर है कि अब सीएम की कुर्सी से लेकर मंत्रालय को लेकर भी रोडमैप तैयार किया जा रहा है.सूत्रों के मुताबिक महायुति सरकार में बीजेपी को 20, शिवसेना को 11-12 और एनसीपी को 10 मंत्रिपद मिल सकते हैं.  हालांकि डिप्टी सीएम के ओहदे पर महायुति की नई सरकार में कौन कौन चेहरे होंगे इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है.

शिंदे का बड़ा बयान

शिंदे की घोषणा के बाद शिवसेना के नेताओं ने जोरदार मांग की कि वह मुख्यमंत्री बने रहें, क्योंकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने उनके नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि शिंदे के इस कदम से नई सरकार के शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है. संभावना है कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस नई सरकार का नेतृत्व करेंगे.ठाणे में अपने घर पर एक खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंदे (60) ने कहा कि वह अगले मुख्यमंत्री के नाम के लिए बीजेपी नेतृत्व के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? BJP में मंथन तेज, अमित शाह से मिले विनोद तावड़े

उधर बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को महाराष्ट्र का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. लगातार हो रही बैठकों के बीच अब देखना होगा कि बीजेपी फडणवीस के नाम का ऐलान करती है या फिर राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह किसी नए चेहरे के नाम को आगे करती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement