'अजित पवार के निधन पर ओछी राजनीति गलत', ममता बनर्जी पर भड़के देवेंद्र फडणवीस

अजित पवार की विमान हादसे में मौत को राजनीतिक साजिश से जोड़ने वाले ममता बनर्जी के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अजित पवार की मौत एक हादसा थी और इस पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है.

Advertisement
देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार की मौत पर ममता बनर्जी के बयान की निंदा की. (Photo: PTI) देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार की मौत पर ममता बनर्जी के बयान की निंदा की. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

बारामती में हुए एक विमान हादसे में अजित पवार के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. फडणवीस ने ममता बनर्जी पर 'किसी की मौत को राजनीति के लिए इस्तेमाल' करने का आरोप लगाते हुए उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया. फडणवीस ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े होने का है.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि एक हादसे में जान गंवाने वाले नेता के निधन पर भी इस तरह की ओछी राजनीति की जा रही है. उन्होंने याद दिलाया कि वरिष्ठ नेता शरद पवार स्वयं स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि यह एक दुर्घटना थी, जिसमें दुर्भाग्यवश लोगों की जान चली गई, और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसके बावजूद इस तरह की बयानबाजी बेहद पीड़ादायक है.

मौत पर घृणित राजनीति हो रही: फडणवीस

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि उन्हें इस बात का गहरा दुख है कि राजनीति इस स्तर तक गिर चुकी है, जहां किसी व्यक्ति की मौत पर भी गंदी और घृणित राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा, 'ममता दीदी का इस तरह का बयान देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह गलत है. यह देखकर बहुत दुख होता है कि वह राजनीति करने के लिए इतने निचले स्तर तक उतर रही हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: अजित पवार के प्लेन क्रैश का नया Video... अचानक एक तरफ झुका प्लेन, फिर गिरते ही बना आग का गोला

देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र के बेहद लोक​प्रिय नेता थे. हादसे पर शोक व्यक्त करने के बजाय, उनकी मौत को राजनीतिक रंग देना न केवल असंवेदनशील है, बल्कि पूरे महाराष्ट्र का अपमान करने जैसा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस तरह के बयान समाज में गलत संदेश देते हैं और दुख की इस घड़ी में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. उन्होंने ममता बनर्जी से अपील की कि वो अपने बयान पर पुनर्विचार करें और ऐसी टिप्पणियों से बचें.

बंगाल की CM ममता बनर्जी ने क्या कहा था? 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार के विमान दुर्घटना को राजनीतिक साजिश से जोड़ा था. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'मुझे आज सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा है. इस देश में जब राजनीतिक नेता भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या बात की जाए. दो दिन पहले उन्हें पता चला था कि अजित पवार बीजेपी छोड़ने वाले हैं और आज यह घटना हो गई. हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, किसी और एजेंसी पर नहीं. सभी एजेंसियां पूरी तरह से समझौता कर चुकी हैं.'
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement