महाराष्ट्र: निवेश के नाम पर व्यापारी से 77 लाख की ठगी... 2 महिलाओं पर केस दर्ज

नवी मुंबई पुलिस ने 34 वर्षीय एक व्यवसायी से 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नवी मुंबई,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

महाराष्ट्र की नवी मुंबई पुलिस ने 34 वर्षीय एक व्यवसायी से 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. बताया जा रहा है कि महिलाओं ने व्यवसायी को निवेश के नाम पर उच्च रिटर्न का वादा किया था. 

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. न्हावा शेवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को उरण की दो महिलाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया. दोनों पर एक व्यवसायी से धोखाधड़ी का आरोप है. ये धोखाधड़ी अक्टूबर 2023 से अप्रैल 2025 के बीच हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 1 रुपये के नोट के चक्कर में 10 लाख की चपत, चौंका देगी कैशियर के साथ हुई ठगी की कहानी

अधिकारी ने बताया कि आरोपी जोड़ी ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को उच्च रिटर्न का वादा करके परिधान व्यवसाय में निवेश करने का लालच दिया था. इसको लेकर व्यवसायी से 77 लाख रुपये भी वसूले गए थे. हालांकि, जब कुछ दिन बीत जाने के बाद भी महिलाओं ने उन्हें रिटर्न नहीं दिया या मूल निवेश वापस नहीं किया, तो शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है.

इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में संपर्क किया. जिसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. हालांकि, अभी तक पुलिस द्वारा दोनों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement