विधान परिषद चुनाव में दावेदारों की लंबी लाइन, BJP, NCP और शिवसेना में ये चेहरे रेस में आगे

महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच खाली सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया. पांचों सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी और उसके बाद शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी. ये पांच सीटें MLC के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं. चुनाव में महायुति के तीनों दलों के बीच दावेदारों की लंबी लाइन देखी जा रही है.

Advertisement
महाराष्ट्र में महायुति की सरकार है. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार है.

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

महाराष्ट्र विधान परिषद की रिक्त हुई स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं की पांच सीटों के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 17 मार्च है. जबकि 27 मार्च को चुनाव होने वाला है. विपक्षी दलों के लिए वोटों का पर्याप्त कोटा ना होने के कारण महायुति के प्रत्येक दल में उम्मीदवारी के बीच होड़ बढ़ गई है.

महायुति में बीजेपी को तीन, शिवसेना और एनसीपी को एक-एक सीट मिली है. तीनों ही दल महाराष्ट्र की महायुति सरकार का हिस्सा हैं. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सीएम हैं. जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम हैं.

Advertisement

बीजेपी की तीन सीटों पर इन तीन नामों के चयन की प्रबल संभावना है.

1.दादाराव केचे, पूर्व विधायक आर्वी विधानसभा क्षेत्र. देवेंद्र फडणवीस के निजी सहायक सुमित वानखड़े को इस क्षेत्र से अवसर मिलने के कारण केचे का पुनर्वास.

2. अमरनाथ राजूरकर, पूर्व कांग्रेस विधायक और अशोक चव्हाण के करीबी. उनके साथ बीजेपी में प्रवेश किया था.

3. माधव भंडारी, बीजेपी के लंबे समय तक प्रवक्ता रहे हैं. जनसंघ से लेकर पार्टी संगठन में सक्रिय.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के कोटे में भी एक सीट है. इसे लेकर नामों पर विचार शुरू हो गया है.

1. संग्राम कोते पाटील, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस और विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम किया. उत्तर महाराष्ट्र के शिर्डी विधानसभा क्षेत्र से युवा चेहरा. खेल, कला और सामाजिक क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क.
      
2. सुनील टिंगरे, पूर्व विधायक वडगांव शेरी चुनावक्षेत्र से. अजित पवार के निष्ठावान के रूप में पहचान. पुणे में पार्टी संगठन को बढ़ाने में बड़ा योगदान.

Advertisement

शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) कोटे में भी एक सीट है. इसके लिए दावेदारों की लंबी लाइन है. हालांकि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

1. रवींद्र फाटक, पूर्व विधान परिषद सदस्य. एकनाथ शिंदे के करीबी. ठाणे के स्थानीय राजनीति में प्रमुख चेहरा.
    
2. शहाजी बापू पाटील, पूर्व विधायक, सोलापुर जिले में शिवसेना का ग्रामीण चेहरा.

3. शीतल म्हात्रे, शिवसेना की प्रवक्ता, पूर्व नगरसेविका. मुंबई में संगठन निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement