लातूर में 50 रुपये की सुपारी के विवाद में युवक की हत्या, एक घायल, दो आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के लातूर में 50 रुपये की सुपारी के उधार को लेकर हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. पैसे मांगने पर दो लोगों ने पान ठेले वाले के रिश्तेदार गणेश सूर्यवंशी की कोयते से हमला कर हत्या कर दी, जबकि दुकान मालिक बालाजी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
 (प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अनिकेत जाधव

  • लातूर,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर शहर में सुपारी के 50 रुपये की उधारी को लेकर एक युवक की हत्या और एक अन्य को गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. यह घटना 16 जून की रात म्हाडा कॉलोनी इलाके में हुई.

डीसीपी रंजीत सावंत ने बताया कि म्हाडा कॉलोनी के मेन गेट पर बालाजी गायकवाड का पान ठेला है. 16 जून को दो युवक शहजाद शेख और अब्बास शेख वहां पान-सुपारी खाने पहुंचे थे. जब 50 रुपये का भुगतान करने की बात आई, तो दोनों ने इनकार कर दिया और बालाजी को धमकी दी कि अगर पैसे मांगे तो जान से मार देंगे.

Advertisement

उधारी को लेकर एक युवक की हत्या

इसी बात पर सफाई मांगने के लिए बालाजी और उनके रिश्तेदार गणेश सूर्यवंशी उसी दिन रात 9:30 बजे दोनों के घर पहुंचे, लेकिन घर पर ताला लगा मिला. लौटते समय रास्ते में अब्बास और शहजाद टू-व्हीलर पर आते दिखे. दोनों पक्षों में फिर से विवाद हुआ.

गुस्से में आकर शहजाद और अब्बास ने कोयते से गणेश की छाती और बालाजी के हाथों पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल गणेश की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जबकि बालाजी का इलाज जारी है.

दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 109, 118(1), 351(2), 351(3), 3(2), 3(v) के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच विवेकानंद पुलिस कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement