ज्वेलर्स ने हॉलमार्क कराने के लिए दिए 13 लाख के गहने, पर नौकर ने की ये हरकत

ठाणे के डोंबिवली स्थित एक ज्वेलरी शॉप में काम करने वाला नौकर 13 लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गया. ज्वेलर्स ने उसे हॉलमार्क कराने के लिए गहने दिए थे. मगर, कर्ज चुकाने और जल्दी पैसे कमाने के लालच में उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
आरोपी गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार

मिथिलेश गुप्ता

  • ठाणे,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में एक ज्वेलर्स की दुकान में काम करने वाला नौकर 13 लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा उसके ऊपर हजारों रुपये का कर्ज था. इस वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कड़ी मशकक्त के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

मामला ठाणे के डोंबिवली के नेहरू रोड इलाके का है. यहां प्रताप ज्वेलर्स के मालिक बसंतीलाल चपलोत ने गुरुवार शाम पांच बजे दुकान में काम करने वाले नौकर विक्रम रावल को करीब 13 लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी पर हॉलमार्क कराने के लिए दिए थे. मगर, वो गहने लेकर फरार हो गया. 

Advertisement

शक होने पर दर्ज कराई एफआईआर

काफी देर बाद भी जब नौकर गहने लेकर नहीं पहुंचा तो बसंतीलाल को शक हुआ. इसके बाद पुलिस थाने जाकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की. कड़ी मशक्कत के बाद उसको गिरफ्तार किया. 

बचने के लिए आरोपी बदलता रहा लोकेशन

पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार लोकेशन बदलता रहा था. पहले वो डोंबिवली से ट्रेन से दादर फिर वहां से बांद्रा. इसके बाद फिर दादर और फिर कल्याण गया. पकड़े जाने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर 50 हजार रुपये का कर्ज है. उसे चुकाने और जल्दी पैसा कमाने के लिए घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने उसके पास से सभी आभूषण बरामद कर लिए हैं.

मई में पकड़ी गई थीं तीन महिला चोर

Advertisement

इससे पहले मई में मुंबई पुलिस ने नौकरानी के रूप में काम करने वाली तीन महिला चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया था और सभी को गिरफ्तार किया था. ये महिलाएं घरों में नौकरानी बनकर काम करती थीं और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement