Mumbai Rains: मायानगरी के लिए अगले 3 घंटे भारी, मुंबई समेत इन शहरों में 'बादल फोड़ बारिश' का अलर्ट

Mumbai Rain News: अब मौसम विभाग ने नए अलर्ट ने चिंता पैदा कर दी है. मौसम विभाग ने पुणे ज़िले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अगले तीन घंटों में मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और पुणे के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही...

Advertisement
मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

मुंबई समंदर के किनारे बसा है लेकिन इस वक्त मुंबई खुद किसी समंदर से कम नहीं. दो दिनों से हो रही बारिश के बाद मुंबई की सड़कों पर पानी का कब्जा हो गया है. पॉश इलाके से लेकर पिछड़े इलाकों तक सड़कों में, गलियों में हर तरफ पानी-पानी है. बारिश से मुंबई इस कदर बेहाल हो गई है कि लोग घरों में कैद हो गए हैं. दफ्तर जाने वालों की संख्या आज वैसी नहीं दिख रही जैसी अक्सर मुंबई में दिखती है. स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है, लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.

Advertisement

तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट

अब मौसम विभाग ने नए अलर्ट ने चिंता पैदा कर दी है. मौसम विभाग ने पुणे ज़िले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अगले तीन घंटों में मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और पुणे के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.

बारिश से बेहाल मुंबई में फिर बारिश और परेशानियां बढ़ाने वाली है. ऐसा नहीं है कि मुंबई की ऐसी हालत इसी सीजन में हुई हो. ये हर साल की कहानी है बल्कि ये सालों साल की कहानी है. हर साल मुंबई की ऐसी ही हालत हो जाती है और ये हालत तब है जब मुबंई में सिविक सेवाओं की देख-रेख करने की जिम्मेदारी जिस बीएमसी पर है वो देश का सबसे अमीर नगर निगम है.

Advertisement

जलमग्न है मुंबई

मुंबई को जैसे पानी में डूबने की आदत सी हो गई है. एक कोने से दूसरे कोने तक, एक छोर से दूसरे छोर तक, मुंबई इस वक्त जलमग्न है. सडकें डूबी हैं, सबवे डूबे हैं, हाउसिंग सोसाइटी में पानी है. रेलवे लाइन पर पानी का कब्जा है. महंगी और बडी गाडियां डूबी हैं. अंधरी का सबवे हर साल पानी से भर जाता है, जैसे गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई की पहचान है, वैसे ही अंधेरी का ये सबवे भी मुंबई की एक पहचान बन गई है.

मुंबई का ये हाल सिर्फ दो दिनों की बारिश का नतीजा है और ये उस मुंबई का हाल है, जहां पानी की निकासी का जिम्मा एशिया के सबसे बड़ी सिविक एजेंसी के हाथों में है. जिसका नाम ब़ॉम्बे म्यूनिसिपल कारपोरेशन-बीएमसी है. एशिया के सबसे अमीर नगर निगमों में एक बीएमसी का बजट कई छोटे राज्यों के बजट से ज्यादा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement