Mumbai Weather: मुंबई समेत महाराष्ट्र के इन जिलों में हुई भारी बारिश, सड़क धंसने से ट्रैफिक जाम में फंसे लोग

मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य जिलों में मॉनसून के आगमन के साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है, जिसकी वजह से महाराष्ट्र के पालघर जिले में सड़क का एक हिस्सा धंस गया और मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रविवार सुबह चार घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा. वहीं मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Mumbai Weather Mumbai Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

मु्ंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य जिलों में मॉनसून की एंट्र्री हो चुकी है. भारी बारिश होने की वजह से मुंबई से अहमदाबाद जानें वाले राजमार्ग पर सड़क धंसने से यातायात प्रभावित हो गया, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. मुंबई और उसके पड़ोसी इलाकों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जिससे पारा नीचे आ गया और निवासियों को गर्मी और उमस भरे मौसम से राहत मिली. 

Advertisement

भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के पालघर जिले में सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रविवार सुबह चार घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा. पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि जब भारी बारिश के कारण पालघर के मालजीपाड़ा इलाके में सड़क का एक हिस्सा धंस गया, तब पाइपलाइन सहित मरम्मत का काम चल रहा था, जिसकी वजह से यातायात ठप हो गया और सड़क के दोनों तरफ से आवाजाही बाधित हो गई. वहीं ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों का कहना है कि प्रशासन उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है.

मुंबई का मौसम

मुंबई में मॉनसून के आगमन के साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने 11 जून तक मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते मुंबई का अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.  

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

Advertisement

इन जिलों में हुई भारी बारिश 

महाराष्ट्र के ठाणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, अहमदनगर, सतारा और जलगांव सहित कई अन्य जिलों में भी पिछले एक दिन में अच्छी बारिश हुई है. वहीं रविवार को सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में मुंबई में 60 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है.  

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण मुंबई में स्थित कोलाबा वेधशाला, जहां राज्य सरकार के अधिकांश प्रशासनिक कार्यालय स्थित हैं में 67 मिमी वर्षा दर्ज की गई. जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित सांताक्रूज़ वेधशाला में 64 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

मौसम विभाग के मुताबिक, कोलाबा वेधशाला में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान में गिरावट रातें ठंडी होने का संकेत देती है. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

आईएमडी के अनुसार, सांताक्रूज वेधशाला में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, सतारा जैसे कुछ कृषि महत्वपूर्ण जिलों में पिछले एक दिन में 91 मिमी बारिश दर्ज की गई, नासिक में 64 मिमी, अहमदनगर में 57 मिमी, छत्रपति संभाजीनगर में 51 मिमी और जलगांव में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि ठाणे और पालघर जिलों में भी रात भर भारी बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव हो गया. उन्होंने बताया कि ठाणे शहर के कुछ इलाकों में पेड़ों की टहनियां गिरने की खबरें भी आई हैं. रविवार को सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में ठाणे शहर में 37.06 मिमी बारिश हुई. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि रविवार को अधिकतम 16.76 मिमी बारिश देर रात 12.30 से 1.30 बजे के बीच दर्ज की गई. जबकि 10.93 मिमी बारिश सुबह 3.30 से 4.30 बजे के बीच हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement