Video: धूं-धूं कर जल रही थी Fortuner कार, काफिला रोक ड्राइवर की मदद करने पहुंचे सीएम शिंदे

मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर चलती Fortuner कार में आग लग गई. उसी समय वहां से सीएम एकनाथ शिंदे का काफिला गुजर रहा था. शिंदे ने अपनी कार रुकवाई और कार मालिक की मदद करने पहुंच गए. यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

Advertisement
आगजनी की घटना का वीडियो वायरल. आगजनी की घटना का वीडियो वायरल.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST


मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर अचानक से चलती Fortuner कार में आग लग गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) का काफिला भी उस वक्त वहीं से गुजर रहा था. उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी को रुकवाया और कार सवार की मदद करने के लिए वहां गये. घटना विले पार्ले इलाके की है.

गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. तुरंत विले पार्ले पुलिस और दमकल विभाग को इस बारे में सूचना दी गई. पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा. कार में लगी आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार अल सुबह सीएम एकनाथ शिंदे अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे थे. तभी वहां रास्ते में उन्होंने देखा कि Fortuner कार में आग लगी है. धूं-धूं कर कार से धुआं उड़ रहा था. सीएम एकनाथ शिंदे ने तुरंत अपनी कार को रुकवाया और ड्राइवर की मदद करने पहुंच गए.

इसी बीच वहां से गुजर रहे कुछ और लोग भी ड्राइवर की मदद के लिए रुके. पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आग की लपटें ऊपर-ऊपर तक उठ रही हैं.

चंद मिनटों में कार जलकर खाक
हाल ही में मुंबई से सटे भायंदर इलाके में भी चलती कार में अचानक आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि उस समय कार में ड्राइवर के अलावा महिला भी बैठी थी. लेकिन जैसे ही कार के इंजन में आग लगी, दोनों कार से तुरंत निकल गए. देखते ही देखते पूरी कार धूं-धूं कर जलने लगी. घटना की सूचना मिलते ही भायंदर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई. लेकिन चंद मिनटों में कार जलकर खाक हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement