नागपुर में सस्पेंड चल रहे पुलिसकर्मी ने अपनी प्रेमिका को गला घोंटकर मारा, फिर सैप्टिक टैंक में फेंक दिया शव

नागपुर में एक सस्पेंड पुलिसकर्मी ने शादीशुदा महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके बाद शव को कार में रखकर घंटों घुमाता रहा. बाद में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे शव को दफन कर दिया. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
पूर्व पुलिसकर्मी ने की विवाहित महिला की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो) पूर्व पुलिसकर्मी ने की विवाहित महिला की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में सस्पेंड चल रहे एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर तीखी बहस के बाद एक विवाहित महिला की हत्या कर दी और फिर शव को निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे बने सैप्टिक टैंक में फेंक दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी मृतक महिला के साथ रिश्ते में था. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी नरेश उर्फ ​​नरेंद्र पांडुरंग दाहुले (40) को पड़ोसी चंद्रपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने की एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की, बस इतना बताया कि वो शख्स पहले पुलिस में कार्यरत था.

Advertisement

क्लासमेट रह चुके हैं आरोपी और महिला 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दाहुले और मृतक महिला स्कूली पढ़ाई के दौरान सहपाठी थे, वहीं से इनके बीच जान पहचान थी. हालांकि लंबे समय बाद इस साल अगस्त में फेसबुक के माध्यम से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए और फिर उनकी बातचीत शुरू हुई. जो जल्द ही एक रोमांटिक रिश्ते में तब्दील हो गई. दोनों भविष्य को लेकर सपने देखने लगे. हालांकि 26 नवंबर को अपने भविष्य को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. पुलिस के मुताबिक गुस्से में आकर दाहुले ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. बता दें कि पीड़ित महिला की उम्र 40 साल थी और विवाहित थी.

यह भी पढ़ें: 79 रुपये में खरीदी क्रीम, लेकिन फेयर नहीं हुआ स्किन, शख्स की शिकायत पर कंज्यूमर फोरम ने Emami पर लगाया 15 लाख का जुर्माना 

Advertisement

शव को कार में रखकर घुमाता रहा आरोपी

महिला के शव को छुपाने के लिए व्यक्ति शव को कार में रखकर घंटों घुमाता रहा और फिर शव को बेलतरोड़ी पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत वेला हरि इलाके में एक बन रही इमारत के पीछे सेप्टिक टैंक में फेंक दिया.

यह भी पढ़ें: मरीज के दाएं के बजाए बाएं पैर का ऑपरेशन, डॉक्टर्स और हॉस्पिटल पर लगा 1 करोड़ 20 लाख का जुर्माना

इस मामले पर चंद्रपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस घटना की जांच के लिए आरोपी के फोन रिकॉर्ड से लेकर जहां शव को फेंका था, सब जगह की तहकीकात कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement