'वोटर लिस्ट में मनमाने ढंग से नाम जोड़ा या हटाया नहीं गया', EC ने कांग्रेस के सवालों का दिया जवाब

चुनाव आयोग ने जोर देकर कहा कि वास्तविक मतदान प्रतिशत को बदलना असंभव है क्योंकि मतदान का विवरण देने वाला फॉर्म 17सी मतदान केंद्र पर मतदान बंद होने के समय उम्मीदवारों के अधिकृत एजेंटों के पास उपलब्ध होता है. इलेक्शन कमीशन ने कहा कि महाराष्ट्र मतदाता सूची तैयार करने में पारदर्शिता के साथ नियम-आधारित प्रक्रिया का पालन किया गया.

Advertisement
EC ने कांग्रेस के आरोपों का दिया जवाब (प्रतीकात्मक फोटो) EC ने कांग्रेस के आरोपों का दिया जवाब (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में मतदाताओं के नाम मनमाने ढंग से जोड़े या हटाए नहीं गए हैं. कांग्रेस के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि शाम 5 बजे के मतदान के आंकड़ों की तुलना अंतिम मतदान डेटा के साथ करना सही नहीं होगा.

Advertisement

चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि शाम 5 बजे से रात 11:45 बजे तक मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी सामान्य थी, जो मतदान एकत्रीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा था. डाले गए वोटों और गिने गए वोटों में अप्रासंगिक अंतर हो सकता है.

'मतदान प्रतिशत को बदलना असंभव'

चुनाव आयोग ने जोर देकर कहा कि वास्तविक मतदान प्रतिशत को बदलना असंभव है क्योंकि मतदान का विवरण देने वाला फॉर्म 17सी मतदान केंद्र पर मतदान बंद होने के समय उम्मीदवारों के अधिकृत एजेंटों के पास उपलब्ध होता है.

इलेक्शन कमीशन ने कहा कि महाराष्ट्र मतदाता सूची तैयार करने में पारदर्शिता के साथ नियम-आधारित प्रक्रिया का पालन किया गया. आयोग ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि मतदाता सूची तैयार करने में कांग्रेस प्रतिनिधियों की भागीदारी सहित उचित प्रक्रिया का पालन किया गया था.

Advertisement

कांग्रेस ने उठाए थे सवाल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर संदेह जताते हुए राज्य कांग्रेस के नेताओं ने सवाल खड़े किए थे. इसको लेकर पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात भी थी. कांग्रेस ने सवाल उठाए थे कि आखिर डेटा अपेडेशन के बाद करीब 10 लाख वोट कैसे बढ़ गए?

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता ने कहा था कि सवाल यह है कि चुनाव आयोग ने रात को 11.59 बजे मतदान प्रतिशत अपडेट किया और फिर दूसरे दिन फिर से 1.3% वोट बढ़ा दिए. उन्होंने 9 लाख 99 हजार वोट कैसे बढ़ाए? उन्होंने पहले ही इसकी घोषणा क्यों नहीं की? अब सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है, फिर समस्या कहां है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement