दुबई में बैठकर मुंबई में फैला रहा था ड्रग्स, मास्टरमाइंड मुस्तफा को लाया गया भारत, CBI को मिली बड़ी सफलता

मुंबई में ड्रग्स तस्करी के मुख्य आरोपी कुब्बावाला मुस्तफा को दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया गया है. सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री मामले में फरार मुस्तफा को सीबीआई और इंटरपोल के संयुक्त अभियान में यूएई से गिरफ्तार किया गया था. 25 नवंबर 2024 को जारी रेड नोटिस के तहत गिरफ्तारी हुई. उसे भारत लाने के लिए मुंबई पुलिस की टीम विशेष रूप से दुबई भेजी गई थी.

Advertisement
CBI ने ड्रग तस्कर मुस्तफा कुब्बावाला को UAE से भारत लाने में सफलता हासिल की (Photo: ITG/Arvind Ojha) CBI ने ड्रग तस्कर मुस्तफा कुब्बावाला को UAE से भारत लाने में सफलता हासिल की (Photo: ITG/Arvind Ojha)

अरविंद ओझा

  • मुंबई,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ड्रग्स तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी कुब्बावाला मुस्तफा को दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. वह लंबे समय से फ़रार चल रहा था और विदेश में रहकर ड्रग्स तस्करी को अंजाम दे रहा था. 

मुंबई के कुर्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर नंबर 67/2024 में सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री चलाने के मामले में वह फ़रार चल रहा था. उसके पीछे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), मुंबई पुलिस और इंटरपोल लगी हुई थी. 

Advertisement

सीबीआई और इंटरपोल के संयुक्त अभियान के जरिए उसे यूएई में दबोचा गया और फिर आज (शुक्रवार) को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतारा गया. मुंबई पुलिस की एक चार सदस्यीय टीम को मुस्तफा को लाने के लिए भेजा गया था. 

CBI ने मुंबई पुलिस के अनुरोध पर 25 नवंबर 2024 को इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस जारी किया था. इस केस में मुस्तफा के लिंक वाली एक फैक्ट्री से 126.14 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त किए गए थे, जिसकी कीमत 2.52 करोड़ रुपये आंकी गई थी. 

यह भी पढ़ें: ड्रग्स की वजह से मां नहीं दिया ध्यान तो कुत्तों के साथ रहने लगा बेटा, अब भौंककर करता है बात

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई समन्वित कार्रवाई

CBI की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (IPCU) ने अबू धाबी की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ मिलकर इस प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को अंजाम दिया.

Advertisement

यह कार्रवाई ड्रग माफियाओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी छाप छोड़ने वाली मानी जा रही है और इसके माध्यम से मुंबई में ड्रग्स तस्करी की जड़ें खत्म करने का प्रयास तेज हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement