महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ड्रग्स तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी कुब्बावाला मुस्तफा को दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. वह लंबे समय से फ़रार चल रहा था और विदेश में रहकर ड्रग्स तस्करी को अंजाम दे रहा था.
मुंबई के कुर्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर नंबर 67/2024 में सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री चलाने के मामले में वह फ़रार चल रहा था. उसके पीछे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), मुंबई पुलिस और इंटरपोल लगी हुई थी.
सीबीआई और इंटरपोल के संयुक्त अभियान के जरिए उसे यूएई में दबोचा गया और फिर आज (शुक्रवार) को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतारा गया. मुंबई पुलिस की एक चार सदस्यीय टीम को मुस्तफा को लाने के लिए भेजा गया था.
CBI ने मुंबई पुलिस के अनुरोध पर 25 नवंबर 2024 को इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस जारी किया था. इस केस में मुस्तफा के लिंक वाली एक फैक्ट्री से 126.14 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त किए गए थे, जिसकी कीमत 2.52 करोड़ रुपये आंकी गई थी.
यह भी पढ़ें: ड्रग्स की वजह से मां नहीं दिया ध्यान तो कुत्तों के साथ रहने लगा बेटा, अब भौंककर करता है बात
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई समन्वित कार्रवाई
CBI की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (IPCU) ने अबू धाबी की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ मिलकर इस प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को अंजाम दिया.
यह कार्रवाई ड्रग माफियाओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी छाप छोड़ने वाली मानी जा रही है और इसके माध्यम से मुंबई में ड्रग्स तस्करी की जड़ें खत्म करने का प्रयास तेज हुआ है.
अरविंद ओझा