बेकाबू आयशर टेंपो ने बाइक में मारी टक्कर, आधा किलोमीटर तक घसीटा, बहन-भाई की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के धाराशिव में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक बेकाबू आयशर टेंपो ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मारने के बाद करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया है.

Advertisement
टक्कर मारने के बाद घसीटता ले गया आयशर टेंपो. (Screengrab) टक्कर मारने के बाद घसीटता ले गया आयशर टेंपो. (Screengrab)

aajtak.in

  • धाराशिव,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

महाराष्ट्र के धाराशिव से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. उमरगा शहर के पास बायपास रोड पर एक तेज रफ्तार आयशर टेंपो ने बाइक सवार भाई-बहन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों को आयशर वाहन बाइक समेत करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उमरगा तहसील के कोलसूर (गुंजोटी) गांव के रहने वाले शिवप्पा माली और उनकी बहन अनिता माली के साथ हुआ. दोनों बाइक पर कहीं जा रहे थे, तभी हैदराबाद की ओर तेज गति से जा रहे एक आयशर टेंपो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टेंपो की रफ्तार काफी ज्यादा थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था.

यह भी पढ़ें: रायपुर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा.... ट्रक ने युवती को कुचला, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

हादसे के बाद टेंपो ने बाइक समेत दोनों को सड़क पर करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा. इससे दोनों के शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. कुछ लोगों ने इस भयावह घटना को कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो दिल दहला देने वाला है.

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही उमरगा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. इसी के साथ कार्रवाई करते हुए आयशर टेंपो को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है. स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर आक्रोश है. उनका कहना है कि बायपास रोड पर भारी वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है और प्रशासन को इस ओर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: गणेश सुभाष जाधव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement