रायपुर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा.... ट्रक ने युवती को कुचला, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार 27 वर्षीय तान्या रेड्डी को कुचल दिया. हादसा तेलीबांधा रिंग रोड पर दिनदहाड़े हुआ और सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद जनता में आक्रोश है. विधायक विकास उपाध्याय ने चक्काजाम का ऐलान किया और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है. वहीं, चालक फरार है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 27 वर्षीय तान्या रेड्डी नामक युवती की मौत हो गई. यह हादसा तेलीबांधा रिंग रोड पर दिनदहाड़े हुआ और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई. वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. घटना का मंजर बेहद खौफनाक था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त सड़क पर अधिक ट्रैफिक नहीं था, लेकिन ट्रक बेहद लापरवाही और तेज गति से चल रहा था. जैसे ही ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, तेज धमाका हुआ. हम दौड़े तो देखा कि युवती ट्रक के पिछले पहियों के नीचे बुरी तरह फंसी हुई थी. एक महिला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तेलीबांधा थाना की टीम मौके पर पहुंची, ट्रैफिक को संभाला और तान्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: रायपुर में ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर में 13 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

दुखद बात यह रही कि कुछ लोग मदद करने की बजाय मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाने में व्यस्त रहे. यह घटना नागरिक संवेदनशीलता की कमी और मानवीय मूल्य में गिरावट की ओर इशारा करती है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन वह फिलहाल फरार है. पुलिस द्वारा उसकी तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. इस घटना के बाद रायपुर में जनता का गुस्सा भड़क उठा है. 

देखें वीडियो...

वहीं, कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है और एलान किया है कि वे तेलीबांधा रिंग रोड पर चक्काजाम आंदोलन करेंगे. उन्होंने राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, रायपुर में सड़कें मौत के जाल बन चुकी हैं. शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के लिए न तो पर्याप्त मैनपावर है, न ही सरकार की कोई स्पष्ट नीति. बीजेपी नेताओं ने तो अपने घरों के पास स्पीड ब्रेकर लगवा लिए हैं, लेकिन आम जनता की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा.

Advertisement

उन्होंने यह भी मांग की कि रिंग रोड जैसे व्यस्त इलाकों में स्पीड कैमरे, ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो, ताकि हादसों पर रोक लग सके. साथ ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त सज़ा और जन-जागरूकता अभियान की आवश्यकता भी जताई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement