मुंबई में 114 किमी प्रति घंटा रफ्तार से चलती हवाएं और तेज बारिश करते हुए चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) महाराष्ट्र से गुजरकर गुजरात चला गया और मुंबई और तटीय इलाकों में अपने पीछे तबाही के निशान छोड़ गया. महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में चक्रवात की वजह से हुए हादसों में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए हैं. मुंबई में कल दो लोग समंदर में डूब गए उनका अब तक कुछ अता-पता नहीं मिला है.
बारिश की वजह से मुंबई में करीब 20 जगहों पर जलभराव हुआ और बीएमसी को पेड़ गिरने की 479 शिकायतें मिलीं. मुबई में शार्ट सर्किट की भी 17 शिकायतें आईं. घर और दीवारें गिरने की बीएमसी को 26 शिकायतें मिलीं. इन हादसों में 8 लोग घायल हुए. जगह-जगह से पेड़ गिरने के कारण काफी वाहनों को भी नुकसान पहुंचने की खबरें आईं. मछुआरों की नावों को भी चक्रवात की वजह से नुकसान पहुंचा है.
सोमवार को बारिश की वजह से सेंट्रल और वेस्टर्न लाइन पर लोकल सेवा भी प्रभावित हुई. मॉनसून की वजह से नाले साफ करने के बीएमसी के दावे की भी कल पोल खुल गई जब काफी निचले इलाकों में पानी भर गया. मोनोरेल सेवा को भी कल बंद कर दिया गया और मुंबई एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट ऑपरेशंस 11 घंटे बंद रहने के बाद रात दस बजे शुरू हो पाए, जिसकी वजह से 55 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं.
Cyclone Tauktae का कई राज्यों में कहर, वीडियो में देखें तबाही का मंजर
मुंबई से सटे पालघर में भी चक्रवात से जुड़े हादसों की वजह से दो लोगों और ठाणे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पालघर में 51 साल के ऑटो रिक्शा ड्राइवर के ऊपर पेड़ गिर पड़ा. जबकि 40 साल के शख्स के ऊपर छत का हिस्सा गिर गया. ठाणे में घर के ऊपर पेड़ गिर जाने से 75 साल की महिला की मौत हो गई. ठाणे के डोंबीवली, उल्हासनगर, अंबरनाथ और बदलापुर इलाकों में चंक्रवात की वजह से घंटों पॉवर सप्लाई ठप रही. अकेले ठाणे शहर में पेड़ गिरने की नगर पालिका को 150 शिकायतें मिलीं और करीब 70-80 गाड़ियों को पेड़ गिरने की वजह से क्षति पहुंची.
विद्या / मुस्तफा शेख