पांच साल से भारत में फंसी चीनी महिला को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा, बॉम्बे HC ने केंद्र को दिया आदेश

एक चीनी महिला पिछले पांच साल से भारत में फंसी है. वह फ्लाइट डायवर्जन की वजह से मुंबई पहुंच गई थी. उसे दिल्ली आना था लेकिन मुंबई में लैंड करने के बाद कस्टम अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. उसके पास से करोड़ों रुपये का सोना जब्त किया गया था. अब हाईकोर्ट ने महिला के अपने देश चीन लौटने का रास्ता साफ कर दिया है.

Advertisement
बॉम्बे हाई कोर्ट बॉम्बे हाई कोर्ट

विद्या

  • मुंबई,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

भारत में 2019 से फंसी एक चीनी महिला को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दस लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश जारी किया है. यह रकम केंद्र सरकार से भुगतान करने को कहा गया है. हाईकोर्ट ने कहा कि "भारत सरकार के आचरण" की वजह से उसे (चीनी महिला को हुई) मानसिक पीड़ा, ट्रॉमा और मुश्किलों के लिए उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. कोर्ट ने साथ ही इमिग्रेशन ब्यूरो को महिला को एग्जिट परमिट जारी करने का आदेश दिया है, ताकि वह अपने देश (चीन) लौट सके.

Advertisement

जस्टिस पीके चव्हाण की बेंच ने 38 वर्षीय कांग लिंग द्वारा दायर याचिका पर आदेश जारी किया है. वह फ्लाइट डायवर्जन की वजह से मुंबई पहुंच गई थी और वहां वह सांताक्रूज के एक चॉल में रह रही थी. महिला चीन के शांडोंग शेंग की रहने वाली है. जस्टिस चव्हाण ने चीनी महिला की 'दयनीय दुर्दशा' देखी, जो 2019 में 12 दिसंबर को बीजिंग से चाइना एयरलाइंस से भारत आई थी.

यह भी पढ़ें: 'जमानत के लिए पहले पासपोर्ट बनवाओ...', सेशन कोर्ट के इस आदेश पर बॉम्बे हाईकोर्ट हुआ हैरान, जताई नारजगी

दिल्ली आना था लेकिन पहुंच गई थी मुंबई

चीनी महिला के फ्लाइट को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उसने ग्रीन चैनल पार कर लिया लेकिन उसे एग्जिट गेट पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया था.

Advertisement

कस्टम के पूछे जाने पर महिला ने बताया था कि उसे दिल्ली जाना था लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को डायवर्ट किया गया और इसलिए उसने समय बचाने के लिए मुंबई में इमिग्रेशन और कस्टम्स क्लियर करने और दूसरी डोमेस्टिक फ्लाइट से दिल्ली जाने का प्लान बनाया है. हालांकि, अधिकारियों ने महिला को अरेस्ट कर लिया था.

महिला के पास से जब्त किया गया था सोना

खोजबीन के बाद महिला के पास से एक किलोग्राम वजन की दस येलो मेटल की छड़ें मिली थीं. लगभग 10 हजार ग्राम वजन का 24 कैरेट सोना जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 3,38,83,200 रुपये थी. महिला को बाद में जमानत मिल गई थी.

निचली अदालतों ने दी थी जमानत

महिला ने कोर्ट को बताया कि वह सोने को हांगकांग ले जा रही थी, जिसका ज्वैलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाना था. महिला ने बताया था कि उसने हांगकांग के लिए पहले ही फ्लाइट बुक कर रखी थी. बाद में उसे ट्रायल कोर्ट ने बरी कर दिया, जिसे सेशन कोर्ट ने भी बरकरार रखा. कोर्ट ने इमिग्रेशन ब्यूरो से महिला को एग्जिट परमिट जारी करने का भी आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर पतंजलि को जमा करने होंगे 50 लाख रुपए

Advertisement

हालांकि, एक्जिट परमिट जारी नहीं किया गया, क्योंकि कस्टिम डिपार्टमेंट ने कहा कि वे उसे बरी किए जाने के खिलाफ अपील दायर करने जा रहे हैं. इसके बाद महिला ने हाईकोर्ट का रुख किया, जहां उसने एग्जिट परमिट के लिए आदेश जारी करने की मांग की थी. अब कोर्ट के आदेश के मुताबिक, इमिग्रेशन ब्यूरो को चीनी महिला को एग्जिट परमिट देना है, ताकि वह अपने देश चीन लौट सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement