Mumbai: चेंबूर में चलती टैक्सी में तीन युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

मुंबई के चेंबूर में चलती कार में स्टंट करने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में तीन टैक्सी चालकों पर मामला दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर आरसीएफ पुलिस ने यह कार्रवाई की. मामला ईस्टर्न फ्रीवे पर 13 मई को हुआ था. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और जांच जारी है.

Advertisement
चलती कार में खतरनाक स्टंट करने वाले तीन युवक गिरफ्तार चलती कार में खतरनाक स्टंट करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

दीपेश त्रिपाठी

  • चेंबूर,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

मुंबई के चेंबूर इलाके में चलती कार में स्टंट करने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में तीन टैक्सी चालकों पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला तब सामने आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुआ.

घटना 13 मई 2025 को रात करीब 8:05 बजे ईस्टर्न फ्रीवे पर शिवाजी नगर के पास स्थित हजरत सैय्यद अब्दुल कादिर दरगाह के पास हुई. आरसीएफ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, कार (MH 03 EG 8007) को तेज रफ्तार और खतरनाक ढंग से चलाया गया, जिससे न केवल चालक की बल्कि अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ी.

Advertisement

चेंबूर इलाके में चलती कार में स्टंट

शिकायत पुलिस कांस्टेबल नवनाथ दत्तू वायखंडे ने दर्ज कराई. आरोपी टैक्सी चालक अदनान मोहम्मद ईसा खान (20), मुकीम बशीर खान (22) और जुनैद अवदाली खान (20) सभी गोवंडी के निवासी हैं. वीडियो में देखा गया कि कार में सवार चार से पांच युवक चलती गाड़ी से बाहर लटककर खतरनाक स्टंट कर रहे थे.

पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 और 3(5) तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है. तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. अधिकारी अब यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह के स्टंट दोबारा न हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement