मुंबई के चेंबूर इलाके में चलती कार में स्टंट करने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में तीन टैक्सी चालकों पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला तब सामने आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुआ.
घटना 13 मई 2025 को रात करीब 8:05 बजे ईस्टर्न फ्रीवे पर शिवाजी नगर के पास स्थित हजरत सैय्यद अब्दुल कादिर दरगाह के पास हुई. आरसीएफ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, कार (MH 03 EG 8007) को तेज रफ्तार और खतरनाक ढंग से चलाया गया, जिससे न केवल चालक की बल्कि अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ी.
चेंबूर इलाके में चलती कार में स्टंट
शिकायत पुलिस कांस्टेबल नवनाथ दत्तू वायखंडे ने दर्ज कराई. आरोपी टैक्सी चालक अदनान मोहम्मद ईसा खान (20), मुकीम बशीर खान (22) और जुनैद अवदाली खान (20) सभी गोवंडी के निवासी हैं. वीडियो में देखा गया कि कार में सवार चार से पांच युवक चलती गाड़ी से बाहर लटककर खतरनाक स्टंट कर रहे थे.
पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 और 3(5) तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है. तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. अधिकारी अब यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह के स्टंट दोबारा न हों.
दीपेश त्रिपाठी