महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण पश्चिम में स्थित एक फैशन स्टोर 'कलाक्षेत्र' में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ग्राहक की शिकायत पर पहुंचे युवक ने दुकान में जमकर हंगामा कर दिया. यह घटना 19 जुलाई 2025 को हुई जब एक युवती मेघना मखीजा, जिसने 17 जून को अपनी शादी के लिए ₹32 हजार 300 का महंगा लहंगा खरीदा था, उसे लौटाने के इरादे से दुकान पर पहुंची.
दुकानदार ने कंपनी की नीति के अनुसार बताया कि लहंगे की सीधी वापसी संभव नहीं है, लेकिन 31 जुलाई तक उतनी ही कीमत के किसी अन्य परिधान की खरीदारी की जा सकती है. उस समय विवाद नहीं बढ़ा, लेकिन कुछ ही घंटे बाद मेघना का मंगेतर सुमित सयानी दुकान पर पहुंचा और बहस के दौरान जेब से चाकू निकालकर ₹32 हजार का लहंगा बीच दुकान में फाड़ डाला.
यह भी पढ़ें: Exclusive: ठाणे में महिला ने ACP सहित कई बड़े अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाया, धमकी देकर करोड़ों की वसूली
इतना ही नहीं, उसने दुकानदार को धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए तो दुकान की सोशल मीडिया पर बदनामी कर देगा. सुमित ने कथित तौर पर 3 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी. धमकी और उत्पात से घबराकर दुकानदार ने तुरंत बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
देखें वीडियो...
पुलिस का कहना है कि मामले में दुकानदार के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है और स्थानीय व्यापारियों में भी डर का माहौल पैदा कर दिया है. अब पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
मिथिलेश गुप्ता