सांड की टक्कर से सड़क पर गिरा बुजुर्ग, सिर कुचलते हुए निकल गई बस, देखिए Video

बुजुर्ग की मौत का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है. पैदल जा रहे बुजुर्ग को पीछे से आवारा सांड ने टक्कर मारी थी. इससे बुजुर्ग सड़क पर गिर गया. इसी दौरान वहां से गुजर रही बस बुजुर्ग के सिर को कुचलते हुए निकल जाती है. हादसे में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है.

Advertisement
डोंबिवली में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत. डोंबिवली में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत.

मिथिलेश गुप्ता

  • डोंबिवली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के डोंबिवली (Dombivli) में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत का वीडियो सामने आया है. जिस समय यह घटना हुई उस दौरान सड़क पर कई लोग मौजूद थे. मगर, किसी ने भी घटना होते हुए नहीं देखी. बाद में बुजुर्ग की सिर कुचली लाश सड़क पर पड़ी देखकर लोगों की रूह कांप गई. मरने वाले बुजुर्ग व्यक्ति का नाम शिवराम धोत्रे है.

दरअसल, मंगलवार शाम को 68 साल के शिवराम धोत्रे पैदल दत्तनगर परिसर में किसी काम से जा रहे थे. सड़क पर जाते शिवराम के पीछे आवारा सांड भी चल रहा था. इसी दौरान शिवराम के पास से एक बस गुजरती है.

Advertisement

घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि बस के आने के कुछ पल पहले ही आवारा सांड शिवराम को पीछे से टक्कर मारता है. सांड की टक्कर से बुजुर्ग सड़क पर अपनी दाईं ओर गिरते हैं. इतने में ही उनके करीब से गुजर रही बस के पहिए बुजुर्ग के सिर से ऊपर से निकल जाते हैं.

देखें वीडियो...

किसी को समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना से ऐसा लग रहा है कि उस दौरान किसी को कुछ पता ही नहीं चला. दरअसल, आवारा सांड जिस समय बुजुर्ग को टक्कर मार रहा था, उसी वक्त बस वहां से गुजरती है. इसलिए सड़क की दूसरी तरफ मौजूद लोगों को घटना का पता ही नहीं चलता. 

सांड की टक्कर से बुजुर्ग शिवराम सड़क पर दाहिनी ओर गिर जाते हैं. बस वाला भी कुछ समझ नहीं पाता और बस उनके सिर के ऊपर से निकाल देता है. 

Advertisement

लोगों ने कहा- पशुओं के मालिकों पर हो कार्रवाई  

बस के गुजरने के बाद लोगों की नजर सड़क पर पड़े शिवराम के शव पर पड़ती है. सिर फट जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है. सड़क पर खून ही खून नजर आता है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची डोंबिवली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी.

वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस से कहा है कि आवारा जानवरों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही हैं. आवार पशुओं को नगर निगम के अधिकारी पकड़कर रिहायशी इलाके से दूर करें. साथ ही जो लोग अपने जानवरों को सड़क पर खुला छोड़ देते हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement