Video: जयमाला के लिए दूल्हा कर रहा था इंतजार, बहनों के साथ लिफ्ट में ही फंस गई दुल्हन

शादी की रस्मों में लिए पहले फ्लोर पर जाने के लिए दुल्हन अपनी बहनों के साथ लिफ्ट में चढ़ी, लेकिन लिफ्ट बीच में ही अटक गई. दमकल की टीम ने काफी देर की मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसी दुल्हन और अन्य लोगों की बाहर निकाला.

Advertisement
लिफ्ट में फंसी दुल्हन. लिफ्ट में फंसी दुल्हन.

जाकिर मिस्त्री

  • भायंदर,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

महाराष्ट के भायंदर इलाके में मौजूद मैरिज गार्डन में उस वक्त हंगामा मच गया जब गार्डन में मौजूद हॉल की लिफ्ट में दुल्हन फंस गई. भयंकर चीख-पुकार मच गई. लड़की और लड़के वाले परेशान हो गए. महिलाएं रोने लगी. सभी लिफ्ट के बाहर जमा हो गए और दुल्हन के बाहन निकलने का इंतजार करने लगे. कड़ी मशक्कत के दमकल कर्मियों ने दुल्हन सहित लिफ्ट में फंस हुए सभी लोगों को बाहर निकाला. तब कहीं जाकर सबकी जान में जान आई. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

दरअसल, भायंदर इलाके की रहने वाली प्रीति वागले की सोमवार को शादी थी. शादी के लिए भायंदर पश्चिम के विनायक नगर में मौजूद मनपा के हॉल को चुना गया था. सोमवार की शाम प्रीति की बारात मैरिज हॉल पहुंची. रात 9 बजे शादी का मुहुर्त था. दुल्हन प्रीति का इंतजार किया जा रहा था. हॉल की दूसरी मंजिल पर शादी की अन्य रस्मों के लिए व्यवस्था की गई थी. ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद रूम में प्रीति तैयार हो रही थी. 

लिफ्ट में फंस गई दुल्हन

रात करीब 8.30 बजे तैयार होने के बाद दुल्हन अपनी तीन बहनों और उनके दो बच्चों के साथ पहले फ्लोर पर जाने के लिए ग्राउंड फ्लोर से हॉल की लिफ्ट में चढ़ी. मगर, लिफ्ट पहले फ्लोर पर पहुंचने के पहले ही बीच में अटक गई. इधर, सभी लोग प्रीति का इंतजार कर रहे थे. फिर पता चला कि दुल्हन तो लिफ्ट में अटक गई और साथ में उसकी तीन बहनें और दो छोटे बच्चे भी हैं. शुरुआत में तो हॉल प्रबंधन और घर के लोगों ने लिफ्ट शुरू करने का प्रयास किया,लेकिन विफल रहे.

Advertisement

देखें वीडियो...

दमकल कर्मियों ने किया रेस्क्यू

फिर तत्काल ही दमकल विभाग की घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद लिफ्ट में फंसी दुल्हन और उसके साथ मौजूद सभी लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया.

पसीने में लथपथ हो गए, बिगड़ी तबीयत

लिफ्ट में फंसे हुए प्रीति और अन्य लोगों की तबीयत खराब हो गई. उन लोगों को घबराहट होने लगी और चक्कर आने लगे. जैसे ही सभी बाहर निकले तो उन्हें कुर्सी पर बिठाया गया और पानी पिलाया गया. सभी को सही सलामत देखकर सभी की जान में जान आई. इस घटना से कुछ समय के लिए टेंशन भरा माहौल हो गया. साथ ही शादी की रस्में भी देरी से शुरू की गईं. गनीमत, यह रही की किसी को गंभीर समस्या नहीं हुई. कुछ देर आराम से बैठने के बाद सभी का स्वास्थ्य ठीक हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement