मुंबई में AQI 114 होते ही हाई कोर्ट ने लिया सख्त स्टैंड, BMC कमिश्नर को पेश होने का दिया आदेश

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई की बिगड़ती एयर क्वालिटी और अधिकारियों की निष्क्रियता पर कड़ी नाराज़गी जताई. कोर्ट ने प्रदूषण से जुड़े नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए बीएमसी कमिश्नर और एमपीसीबी सचिव को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है.

Advertisement
कोर्ट को द्वारा बनाई गई कमेटी ने प्रदूषण पर रिपोर्ट जारी की है. (File Photo: ITG) कोर्ट को द्वारा बनाई गई कमेटी ने प्रदूषण पर रिपोर्ट जारी की है. (File Photo: ITG)

विद्या

  • मुंबई,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई में गिरती हवा की गुणवत्ता और अधिकारियों की निष्क्रियता पर सोमवार को कड़ा संज्ञान लिया. चीफ जस्टिस श्री चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम ए. अनखद की बेंच ने बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी और एमपीसीबी सचिव को मंगलवार यानी आज कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है. 

यह आदेश अदालत द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति की 74 पन्नों की रिपोर्ट के बाद आया है. रिपोर्ट में मुंबई और नवी मुंबई के कॉन्स्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल साइट्स पर प्रदूषण नियंत्रण दिशानिर्देशों का पूरी तरह उल्लंघन पाया गया है. 

Advertisement

कमेटी ने पाया कि धरातल पर नियमों का पालन कराने में संबंधित एजेंसियां पूरी तरह फेल रही हैं.

मुंबई में AQI 114 पर पहुंच गया है.

नियमों की धज्जियां उड़ा रहे निर्माण कार्य

कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी की जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. मुंबई और नवी मुंबई में चल रहे ज्यादातर निर्माण, तोड़फोड़ और सड़क कार्य साइट्स पर प्रदूषण रोकने के मौजूदा नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि तमाम मानक संचालन प्रक्रियाओं और सर्कुलर के बावजूद अधिकारी इन्हें जमीन पर लागू करने में नाकाम रहे हैं. कोर्ट ने माना कि दोनों एजेंसियों के प्रमुखों को अपने अधिकारियों की इस लापरवाही और निष्क्रियता के लिए व्यक्तिगत रूप से जवाब देना होगा.

यह भी पढ़ें: मुंबई के इस टावर में क्या है खास, एक घर के लिए अरबों रुपये लगा रहे हैं भारत के रईस लोग

Advertisement

हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग कॉन्स्ट्रक्शन में भारी लापरवाही

कमेटी ने बांद्रा ईस्ट स्थित उस जगह का भी दौरा किया, जहां बॉम्बे हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग बनना प्रस्तावित है. वहां चल रही तोड़फोड़ की गतिविधियों को बेहद लापरवाह और खतरनाक तरीके से संचालित पाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, वहां बड़ी तादाद में धूल और मलबा फैला हुआ था लेकिन धूल को उड़ने से रोकने के लिए स्प्रिंकलर या स्मॉग गन जैसे कोई इंतजाम नहीं थे. वहां न तो बैरिकेडिंग थी और न ही मलबे को ढकने के लिए गीले कवर का इस्तेमाल किया गया था.

कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का भी जिक्र किया है. कॉन्स्ट्रक्शन साइट्स पर न तो हवा की गुणवत्ता मापने वाले सेंसर लगे थे और न ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही थी. मलबे ले जाने वाले वाहन बिना ढके पाए गए और स्टील काटने वाले गैस सिलेंडर खुलेआम फुटपाथों पर रखे दिखे जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली से मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, वापस लौटा विमान

जनहित याचिका और कोर्ट की फटकार

यह पूरी कार्यवाही 2023 में मुंबई की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा एक जनहित याचिका के तहत की जा रही है. कोर्ट ने बीएमसी और एमपीसीबी को फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी निगरानी की कमी के कारण शहर की हवा जहरीली हो रही है. अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से यह समझाना होगा कि उनके डिपार्टमेंट प्रदूषण कम करने के लिए बनाए गए नियमों को लागू करने में क्यों फेल रहे. कोर्ट ने साफ किया है कि अब बड़े अधिकारियों को अपनी टीम की निष्क्रियता की जिम्मेदारी लेनी होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement